बीबीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पांच दिवसीय इंसपायर साइंस कैम्प की शुरुआत

ALLAHABAD: बीबीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पांच दिवसीय इन्सपायर साइन्स कैम्प की ट्यूजडे से शुरुआत हो गई। कार्यक्रमों की श्रृंखला बाबू भोला सिंह की फोटो पर मुख्य अतिथि मोती लाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो। राजीव त्रिपाठी द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुई। इस मौके पर बीबीएस गु्रप के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कुलदीप सिंह, कृपा राम मिश्रा, निदेशक सीईटी प्रो। सीपी सिंह भी मौजूद रहे। तत्पश्चात छात्राओं के समूह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

जीव जन्तु की संभावना है ज्यादा

प्रथम सत्र में अन्तरिक्ष विज्ञान के प्रो। अभय कुमार सिंह ने बताया कि उपलब्ध आकड़ों के अनुसार मंगल ग्रह पर जीव होने की संभावना बहुत ज्यादा है। यद्यपि अभी भी पानी के उचित स्त्रोत का पता नहीं लग सका है। मंगल ग्रह पर बहुतायत में घाटियां, ज्वालामुखी और पहाड़ मौजूद हैं जोकि समूचे ब्रम्हांड में सबसे ज्यादा संख्या में यहां मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि मंगल ग्रह पर कुछ पहाड़ों की ऊंचाई दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत एवरेस्ट से भी तीन गुना ज्यादा है। वहीं द्वितीय सत्र में ईसीसी कॉलेज के डॉ। अंजनी कुमार सिंह ने भौतिक शास्त्र की मूलभूत अवधारणा, विकास एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। तृतीय सत्र में छात्रों को कॉलेज की विभिन्न प्रयोगशालाओं में प्रयोग होने वाले प्रायोगिक मॉडलों के बारे में जानकारी दी गयी।

Posted By: Inextlive