- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में सचिव के पद की जिम्मेदारी भी है महिम के पास

- शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने को सीएयू पदाधिकारी ट्यूजडे को मुंबई के लिए हुए रवाना

>DEHRADUN: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा वेडनसडे को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करेंगे। वे राज्य गठन से लेकर अब तक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद पर पहुंचने वाले उत्तराखंड के पहले व्यक्ति होंगे। इस खास आयोजन के लिए सीएयू के करीब पांच पदाधिकारियों ने ट्यूजडे को दून से मुंबई के लिए उड़ान भरी।

उपाध्यक्ष पद तक पहुंचने वाले महिम पहले व्यक्ति

बीती 13 अक्टूबर को मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कार्यकारिणी में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को अध्यक्ष, सीएयू के सचिव महिम वर्मा के उपाध्यक्ष पद पर नाम की घोषणा हुई। करीब 11 दिनों बाद अब मुंबई में बीसीसीआई कार्यकारिणी के सभी पदों पर चुने गए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। छोटी उम्र में बीसीसीआई के पद तक पहुंचने वाले महिम वर्मा उत्तराखंड टैक्नीकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहने के साथ ही क्रिकेट एक्टिविटीज में भी एक्टिव रहे हैं। जबकि महिम वर्मा के पिता पीसी वर्मा विगत कई वर्षो से उत्तराखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए संघर्षरत रहे हैं। उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के लिए भी पीसी वर्मा की मेहनत को प्रमुख माना जाता है। बीसीसीआई से मान्यता मिलने व सीएयू के सचिव पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद हाल में दून में हुए विजय हजारे ट्राफी में भी महिम वर्मा के कार्यो को सराहा गया। इधर, मुंबई में शपथ ग्रहण के लिए दून से महिम वर्मा के पिता पीसी वर्मा, सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट आदि शामिल हैं।

Posted By: Inextlive