आईपीएल 2021 के लिए तैयारियों शुरु होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा। इस बार दो नई टीमों का एलान हो सकता है। हालांकि ये टीमें कौन सी होंगी इस पर चर्चा होनी है। 24 दिसंबर को बीसीसीआई की एजीएम होनी है जिसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा।

नई दिल्ली (पीटीआई)। बीसीसीआई 24 दिसंबर को अपनी वार्षिक आम बैठक आयोजित करेगा जिसमें भारत के आईसीसी प्रतिनिधि और तीन नए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नियुक्ति के अलावा दो नए आईपीएल फ्रेंचाइजी शामिल करने पर चर्चा होगी। इसके अलावा एजेंडे में एक नए उपाध्यक्ष का चुनाव है। मानदंड के अनुसार, बीसीसीआई ने एजीएम से 21 दिन पहले सभी संबद्ध इकाइयों को 23-सूत्रीय एजेंडा भेजा है। सबसे महत्वपूर्ण बिंदु दो नई टीमों के लिए 10-टीम आईपीएल बनाने के लिए अनुमोदन की मांग है।

दो नई आईपीएल टीमों पर चर्चा
यह समझा जाता है कि अडानी समूह और संजीव गोयनका के आरपीजी (राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के मालिक) अहमदाबाद से निश्चित रूप से एक फ्रेंचाइजी के साथ नई टीमों के मालिक के तौर पर इंट्री कर सकते हैं। इसके अलावा बैठक में दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु बीसीसीआई का आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद का प्रतिनिधि होगा। उम्मीद है कि सचिव जय शाह वैश्विक समितियों में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होंगे।

क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की मांग
तीन नए चयनकर्ताओं की नियुक्ति भी एजेंडे का हिस्सा है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, "चयन समिति क्रिकेट समिति का एक हिस्सा है। इसके अलावा तकनीकी समिति का भी गठन किया जाना चाहिए।' सभी महत्वपूर्ण अंपायरों की उप-समिति भी बनाई जाएगी और विचार-विमर्श के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से संबंधित मामले भी सामने आएंगे। एजेंडे में 2021 के लिए भारत के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम पर चर्चा, अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप के संगठन (आईसीसी कर मुद्दा भी शामिल है) और 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की तैयारी शामिल है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari