टी-20 वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया का होम सीजन काफी बिजी है। भारत को इसके बाद न्यूजीलैंड श्रीलंका और वेस्टइंडीज से सीरीज खेलनी है। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेट टीम नवंबर 2021 से जून 2022 के बीच घर पर 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय और चार टेस्ट मैच खेलेगी क्योंकि बीसीसीआई ने अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसमें तीन एकदिवसीय मैच भी होंगे। आठ महीने की अवधि के दौरान भारत का दौरा करने वाली टीमें न्यूजीलैंड (नवंबर-दिसंबर में), वेस्टइंडीज (फरवरी, 2022 में), श्रीलंका (फरवरी-मार्च 2022) और दक्षिण अफ्रीका (जून, 2022 में) हैं। दिसंबर-जनवरी के बीच भारत दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा और आईपीएल अप्रैल-मई के बीच होगा।

जानें किस टीम से कितने मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं जबकि वेस्टइंडीज को तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। श्रीलंका दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगा जबकि दक्षिण अफ्रीका सबसे छोटा दौरा करेगा जहां वे 10 दिनों के अंतराल में पांच टी20 मैच खेलेंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच इसलिए रखे हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में एक साल के भीतर एक और टी20 विश्व कप है और हमें बड़े आयोजन से पहले पर्याप्त मैच कराने की जरूरत है।'

कानपुर में भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए दो टेस्ट मैच कानपुर और मुंबई में होंगे जबकि बेंगलुरू और मोहाली में भारत टेस्ट में श्रीलंका की मेजबानी करेगा। रोटेशन प्रणाली के अनुसार, अधिकांश शहरों में 17 सफेद गेंद वाले खेल होंगे जो निर्धारित किए गए हैं। जयपुर, रांची, लखनऊ, वाइजैग, कोलकाता, अहमदाबाद, कटक, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, राजकोट, दिल्ली सभी को मैच मिले हैं।

ये है भारत का शेड्यूल
भारत बनाम न्यूजीलैंड (2021)

पहला T20I- 17 नवंबर, जयपुर, दूसरा T20I- 19 नवंबर, रांची, तीसरा T20I- 21 नवंबर, कोलकाता
पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर, कानपुर, दूसरा टेस्ट- 03-07 दिसंबर, मुंबई

भारत बनाम वेस्टइंडीज (2022)
पहला वनडे- 06 फरवरी, अहमदाबाद, दूसरा वनडे- 09 फरवरी, जयपुर, तीसरा वनडे- 12 फरवरी, कोलकाता
पहला T20I- 15 फरवरी, कटक, दूसरा T20I- 18 फरवरी, विशाखापत्तनम, तीसरा T20I- 20 फरवरी, त्रिवेंद्रम

भारत बनाम श्रीलंका (2022)
पहला टेस्ट- 25-01 मार्च, बेंगलुरु, दूसरा टेस्ट- 05-09 मार्च, मोहाली
पहला T20I- 13 मार्च, मोहाली, दूसरा T20I- 15 मार्च, धर्मशाला, तीसरा T20I- 18 मार्च, लखनऊ

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2022)
पहला T20I- 09 जून, चेन्नई, दूसरा T20I- 12 जून, बेंगलुरु, तीसरा T20I- 14 जून, नागपुर, चौथा T20I- 15 जून, राजकोट, 5वां T20I- 19 जून, दिल्ली

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari