वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें रविवार को बीसीसीआई के पास एक धमकी भरा ईमेल आया था जिसके बाद अधिकारी और बोर्ड सतर्क हो गया।


एंटिगुआ (पीटीआई)। वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ये सुरक्षा टीम इंडिया को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद प्रदान की गई। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास एक ईमेल आया था जिसमें टीम इंडिया को खतरा बताया गया था। बोर्ड ने आनन-फानन एंटीगुआ के हाई कमीशन से बात करके भारतीय क्रिकेटर्स की सुरक्षा पर चर्चा की, हालांकि बोर्ड का कहना है कि ये धमकी भरा ईमेल फर्जी है इसके बावजूद वो खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहेंगे।धमकी निकली फर्जीबीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'हमने सिक्योरिटी एजेंसी को इस बात की सूचना दे दी है और उन्होंने छानबीन कर बताया कि ये फर्जी धमकी है। हमने एंटीगुआ के हाई कमीशन को जानकारी दी है उन्होंने वहां की सरकार से बात कर भारतीय टीम को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान कर दी है।'


अनुष्का शर्मा को बिकिनी में देख विराट कोहली ने किया ये कमेंट22 अगस्त से शुरु होगा पहला टेस्ट

बता दें भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए रुकी है। भारत ने इस दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज के साथ की थी जिसमें भारत ने मेहमान टीम का पूरी तरह से सफाया किया। इसके बाद भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 2-0 से अपने नाम की। अब आखिरी जंग टेस्ट में होनी है। भारत को यहां 22 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस समय टीम इंडिया एंटीगुआ में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ वार्मअप मैच खेल रही है।कोहली बनाम सचिन : 11 साल के करियर में किसने बनाए ज्यादा रन और किसके शतक हैं ज्यादा

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari