भारत बनाम जिंबाब्वे के बीच होने वाली टी-20 सीरीज को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रद नहीं किया है। आईसीसी द्वारा सस्पेंड हुई जिंबाब्वे की जगह अब भारत का श्रीलंका से मुकाबला होगा।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एलान किया कि जनवरी में होने वाली टी-20 सीरीज में भारत का अब जिंबाब्वे से नहीं श्रीलंका से मुकाबला होगा। बोर्ड ने तीन मैचों की शेड्यूल सीरीज के लिए श्रीलंका को प्रस्ताव दिया था जिसे श्रीलंकाई बोर्ड ने स्वीकार कर लिया। दरअसल आईसीसी द्वारा जिंबाब्वे क्रिकेट टीम को सस्पेंड कर देने के बाद इस टीम को जिन टीमों से मैच खेलना था वो सभी खटाई में पड़ गए। जनवरी 2020 में खेले जाएंगे मैच


तय कार्यक्रम के मुताबिक, भारत को जिंबाब्वे के खिलाफ पहला टी-20 मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में दूसरा सात जनवरी को इंदौर में और तीसरा 10 जनवरी को पुणे में खेला जाना था। मगर अब भारत इस सीरीज में जिंबाब्वे के बजाए श्रीलंका से खेलेगा। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'आईसीसी ने जब जिंबाब्वे को सस्पेंड कर दिया था तो उसके बाद हमने श्रीलंका को इस सीरीज में हिस्सा लेने के न्यौता भेजा था जिसे श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार लिया।'Ind vs SA : आज कोहली के बिना खेलेगी 'भारतीय टीम', जानिए तीन दिन तक चलने वाले इस मैच से जुड़ी सभी बातेंसरकार के दखल के चलते सस्पेंड हुई जिंबाब्वे टीम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गुरवार को जिंबाब्वे क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। आईसीसी ने ये फैसला जिंबाब्वे क्रिकेट में बढ़ती अनियमितताओं के चलते लिया है। आईसीसी चाहता है किसी भी देश की क्रिकेट संस्था पर वहां की सरकार का दबाव नहीं होना चाहिए, मगर जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड इस परंपरा को निभाने में असमर्थ रहा है। बता दें पिछले महीने जिंबाब्वे की सरकारी एजेंसी स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन कमेटी ने जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया था। ये आईसीसी के नियमों आर्टिकल 2.4 सी एंड डी का उल्लंघन है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari