भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट रद हो चुका है। जिससे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को काफी नुकसान हुआ। अब बीसीसीआई इसकी भरपाई के लिए अगले साल यहां खेलने आएगा। रिपोर्ट में कहा जा रहा कि बीसीसीआई ने ईसीबी को 2022 में दो टी-20 खेलने का प्रस्ताव दिया है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोविड के कारण मैनचेस्टर में पांचवां टेस्ट अंतिम समय में रद्द होने के बाद अगले साल इंग्लैंड में दो अतिरिक्त टी20 मैच खेलने की पेशकश की है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ईसीबी को हुए नुकसान की भरपाई करना चाहता है। बता दें आखिरी टेस्ट मैच रद होने से ईसीबी को करीब 40 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ था। हालांकि इसके बदले में भारत एक टेस्ट खेलेगा या दो टी-20 इस पर फाइनल निर्णय अभी नहीं लिया गया है।

क्या दो टी-20 कर सकेंगे नुकसान की भरपाई
रिपोर्ट में कहा गया, "यह इस बात पर निर्भर हो सकता है कि ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के अधिकारों के लिए 25 मिलियन पाउंड का भुगतान करने वाले विभिन्न प्रसारक पूरे पांच दिनों के बजाय दो दिन के क्रिकेट के लिए तैयार होंगे।" इसके अलावा एक सवाल और है कि एक टेस्ट मैच से होने वाली संभावित कमाई क्या दो टी-20 मैच पूरी कर सकेंगे।' बता दें टीम इंडिया अगले साल जुलाई में तीन टी20 और तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने इंग्लैंड आएगी। उम्मीद है कि इसी दौरान रद हुए टेस्ट मैच की जगह कोई मैच खेला जाएगा।

सीरीज रिजल्ट पर फैसला अटका
इस बीच, टेस्ट सीरीज के परिणाम को लेकर अभी भी भ्रम है, जिसमें भारत 'रद्द' खेल से पहले 2-1 से आगे था। ईसीबी ने ओल्ड ट्रैफर्ड में रद्द किए गए पांचवें टेस्ट के भाग्य का फैसला करने के लिए आईसीसी को पत्र लिखा है। भारतीय शिविर में कोविड -19 का केस मिलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान में उतरने से मना कर दिया था। बाद में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की आपसी सहमति से टेस्ट को रद करना पड़ा। यह पता चला है कि ईसीबी चाहता है कि आईसीसी की विवाद समाधान समिति इस मुद्दे का समाधान करे। अगर आखिरी टेस्ट कोरोना के चलते अफिशल रद होता है तो भारत 2-1 से सीरीज जीत जाएगा वहीं ईसीबी बीमा के रूप में अपने नुकसान की भरपाई कर सकेगा। हालांकि, रविवार तक आईसीसी अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें ईसीबी से अभी तक ऐसा कोई मेल नहीं मिला है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari