भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को लेकर अभी संदेह है। आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टूर्नामेंट के आयोजन पर फैसला लेने के लिए एक महीने का समय दिया है। हालांकि अगर विश्वकप भारत से बाहर होता है तब भी होस्टिंग राइट्स बीसीसीआई के पास ही रहेंगे।

दुबई (एएनआई)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) बोर्ड ने मंगलवार को एक वर्चुअल मीटिंग की जिसमें भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप पर भी चर्चा हुई। आईसीसी ने बीसीसीआई को एक महीने तक का समय दिया है। अगर 28 जून तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट का आयोजन कराने की सहमति नहीं देता है तो इसे कहीं और शिफ्ट कर दिया जाएगा। फिलहाल यूएई में इसे शिफ्ट करने का विचार हो रहा है। आईसीसी ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, "मेजबान देश पर अंतिम निर्णय इस महीने के अंत में लिया जाएगा। बोर्ड ने यह भी पुष्टि की है कि बीसीसीआई इस आयोजन का मेजबान बना रहेगा, भले ही यह आयोजन कहीं भी हो।"

आईसीसी ने वर्ल्डकप में बढ़ाई टीमों की संख्या
ICC ने अपने भविष्य के टूर्नामेंट की भी लिस्ट जारी कर दी है। अब मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 और 2031 में 14 टीमें हिस्सा लेंगी। एक वर्ल्डकप में अब कुल 54 मैच खेले जाएंगे, जबकि ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप को 20 टीमों तक बढ़ा दिया गया है। आने वाले टी-20 विश्वकप 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैचों का इवेंट आयोजित किया जाएगा। 2025 और 2029 में आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी को भी आईसीसी ने हरी झंडी दे दी है।

बनाए जाएंगे नए फैन बेस
ICC के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा: "2031 तक ICC के कार्यक्रम की पुष्टि होना क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और यह अगले दशक के लिए हमारी विकास रणनीति का आधार बनेगा।' उन्होंने आगे कहा, "हमारे आयोजनों के लिए मेजबानों का चयन करने के लिए संशोधित दृष्टिकोण हमें खेल को विकसित करने और नए प्रशंसकों को जोड़ने के लिए और अधिक लचीलापन देगा।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari