बीसीसीआई की ओर से कप्‍तान कोहली को एक फरमान जारी किया गया है। जिसमें विराट से मैनेजर की नौकरी छोड़ने के लिए कहा है। जनाब चौंकने की जरूरत नहीं है विराट कोहली क्रिकेटर तो हैं ही पर वो एक कंपनी के मैनेजर भी हैं। जब बीसीसीआई विराट के नौकरी करने की बात पता चली तो फौरन विराट के नाम फरमान जारी कर दिया गया।

ओएनजीसी में मैनेजर के पद पर तैनात हैं कोहली
एक रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी विराट कोहली से मैनेजर की नौकरी छोड़ने के लिए कहा है। कप्तान विराट कोहली ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। विराट ने कई स्थानीय टूर्नामेंट्स में ओएनजीसी का प्रतिनिधित्व किया है। भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है। भारतीय क्रिकेट में कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंट्रस्ट का मुद्दा बहुत पुराना है। सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ सहित कई दिग्गज खिलाड़ी इसका शिकार बन चुके हैं। दिल्ली के खिलाड़ियों को ओएनजीसी में मानद पद दिए गए थे। जिमें गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, इशांत शर्मा भी शामिल हैं।
बीसीसीआई ने अन्य 100 क्रिकेटर्स के खिलाफ जारी किया फरमान
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासक समिति ने बोर्ड को यह साफ कर दिया है कि कोई भी क्रिकेटर किसी भी सरकारी या सार्वजनिक कंपनी में किसी पद पर नहीं होना चाहिए। सीओए का कहना है कि वह कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंट्रस्ट से बचना चाहती है। जिसके बाद बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान के अलावा अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और करीब 100 क्रिकेटर्स को सख्त चेतावनी दी है। जो भी क्रिकेटर अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में किसी पद पर शुमार हैं वो जल्द से जल्द अपने पद से इस्तीफा देकर बोर्ड को इसकी जानकारी उपलब्ध करवाएं। बताया जा रहा है कि नई दिल्ली में होने वाली अगली एसजीएम में यही बैठक का सबसे विवादित मुद्दा होगा।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra