सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त क्रिकेट प्रशासकों और राज्य संघों के बीच चल रहे टकराव से आईपीएल 2017 के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। अगर आईपीएल का आयोजन नहीं हुआ तो इसका असर बीसीसीआई पर पड़ सकता है। आईपीएल न होने की स्थिति में बीसीसीआई कंगाल तक हो सकता है।


2500 करोड़ का हो सकता है नुकसानबीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा है, 'अगर वे (बीसीसीआई प्रशासक) आईपीएल में रोड़े अटकाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह काफी बुरा होगा। अगर किसी भी सूरत में आईपीएल पर खतरा हुआ तो बीसीसीआई को 2500 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। इससे बीसीसीआई कंगाल हो जाएगा।' क्या है मामलाआईपीएल का हर मैच कराने के लिए राज्य संघों को 60 लाख रुपए मिलते हैं। इसमें से 30 लाख रुपए बीसीसीआई देता है तो 30 लाख आईपीएल की फ्रेंचाइजी देती हैं। इसी रकम से मैच, अभ्यास, फ्लडलाइट, मैदान तैयार करने और ग्राउंड स्टाफ को सैलरी आदि दी जाती है। कहां फंस रहा है पेंच


पिछले कुछ सालों से बीसीसीआई राज्य संघों को मैच से पहले कुछ पैसा दे देता था और बाकी पैसे मैच के दौरान या बाद में दिए जाते थे। इस बार सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के फंड जारी करने पर रोक लगाई हुई है। कोर्ट का कहना है कि राज्य संघों के लोढ़ा समिति की सिफारिशें मानने तक उन्हें फंड नहीं दिया जा सकता है। क्या है आशंका

सुप्रीम कोर्ट और नए बीसीसीआई प्रशासकों के कड़े रुख के बाद कई बीसीसीआई अधिकारियों को अपना पद छोड़ना पड़ा है। अब अगर बीसीसीआई अपने राज्य संघों को आईपीएल मैचों के लिए पैसा रिलीज नहीं कर पाता है तो राज्यों के क्रिकेट संघ मैच करवाने से हाथ खड़े करते हैं। ऐसा हुआ तो बीसीसीआई की इमेज को झटका लग सकता है।संन्यास लेने की उम्र में इस बल्लेबाज ने लगा दिए 6 गेदों में 6 छक्केCricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari