वेस्‍टइंडीज के सुप्रसिद्ध क्रिकेटर ब्रायन लारा ने बीसीसीआई और वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रकरण पर बयान दिया है. लारा ने कहा है कि वह नही समझते कि बोर्ड और खिलाड़‍ियों के बीच विवाद से वेस्‍टइंडीज क्रिकेट समाप्‍त हो जाएगा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इतना सख्‍त रवैया अपनाएगा.


इतना सख्त भी नही होगा बीसीसीआई
वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा कि उन्हें नही लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के प्रति इतना सख्त व्यवहार करेगा. लारा ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और प्लेयर्स एसोशिएशन का खिलाड़ियों के भुगतान संबंधी विवाद के चलते भारत दौरा बीच में रद हुआ. उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट इस संकट से उबर कर बाहर निकलेगा. गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों, दो T20 ओर एक त्रिदिवसीय मैच का दौरा बीच में रद होने से भारतीय क्रिकेट को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. इसके बाद बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर 20 करोड़ डॉलर का जुर्माना भी लगाया है. उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने जुर्माने की राशि को 15 दिनों में अदा करने के लिए कहा है और ऐसा ना करने पर कानूनी कार्रवाही के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. वेस्टइंडीज में हैं अच्छे खिलाड़ी


ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट में काफी अच्छे और प्रतिभाशील खिलाड़ी हैं. इसके बाद लारा ने कहा कि उन्हें नही लगता कि किसी का इरादा भारतीय क्रिकेट को खत्म करने का है और बीसीसीआई वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रति इतना कठोर रवैया नही अपनाएगी.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra