रांची:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान में फूड पैकेट फेंके जा रहे थे। इस बीच इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद रांची डीसी राय महिमापत रे ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने ये ओछी हरकत करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीसी ने विशेष अनुभाजन पदाधिकारी मीना को इस मामले में जो भी दोषी हैं उन पर एफआईआर कराने को कहा है।

क्या है मामला

जिला प्रशासन का आदेश था कि 21 जून को आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आने वाले लोगों को योगाभ्यास से पहले हल्का स्नैक्स दिया जाएगा। प्रोग्राम खत्म होने के बाद उन्हें उनकी बसों में ही नाश्ते का पैकेट बांटा जाएगा, लेकिन मातहतों ने इन आदेशों को हवा में उड़ाकर बदइंतजामी की मिसाल पेश कर दी। पैकेट बांटने वाले कर्मचारियों ने हवा में उछाल उछाल कर लोगों को पैकेट बांटे। इससे कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। कुछ ही देर में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लोगों के बीच नाश्ते के पैकेट फेंके जाने का सीन नजर आया। कर्मचारियों ने मुख्य कार्यक्रम में आये लोगों को हाथ में नाश्ते के पैकेट देने के बजाय उसे उछालकर दिया। जो बेहद ही अमानवीय नजर आ रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी बेहद निंदा की है।

Posted By: Inextlive