हरी सब्‍जियों में गिनी जाती है पत्‍ता गोभी। लोगों को काफी पसंद भी आती है। कोई इसको सब्‍जी के तौर पर खाता है तो कोई इसका सलाद बनाकर खाता है। वहीं चाइनीज खाना पसंद करने वाले लोगों की तो ये मोस्‍ट फेवरेट सब्‍जी है। यहां बताना जरूरी होगा कि ये सब्‍जी हेल्‍थ और टेस्‍ट में जितनी बेहतरीन होती है उतनी ही खतरनाक भी होती है। पत्‍ता गोभी के अंदरूनी पत्‍तों में छिपा कीड़ा आपकी जान भी ले सकता है। आइए जानें इसके बारे में।


खतरनाक है ये टेपवर्म पत्ता गोभी के सबसे अंदरूनी पत्तों में कहीं छिपा होता है ये टेपवर्म। बेहद हल्के रंग का ये टेपवर्म सब्जी को काटते या धोते समय आसानी से दिखाई नहीं देता। जैसे के तैसे पत्तों में लिपटकर ये सब्जी में पक जाता है और खाने के साथ पेट में चले जाते हैं। पेट में जाने के बाद ये कैसे पहुंचाते हैं नुकसान, आइए आगे जानें। आंतों में चिपककर ऐसे पहुंचाते हैं नुकसान


खाने के साथ पेट में पहुंचकर ये टेपवर्म आंतों में जाकर चिपक जाते हैं। आंतों में चिपकर ये यहां अंडे देते हैं और ये अंडे शरीर को अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंचाते हैं। वैसे बता दें कि ये टेपवर्म सिर्फ पत्ता गोभी में ही नहीं मिलते। इसके अलावा और भी बहुत सी चीजों में ये खतरनाक कीड़ा पाया जाता है। जैसे ब्रोकली, पोर्क मीट आदि। ये कीड़ा किस तरह से पहुंचा सकता है आपको नुकसान आइए देखें।पढ़ें इसे भी : 11 स्वादिष्ट भोजन जो आपके दिमाग की बत्ती जला दें!

- स्वाद के लिए अक्सर लोग पत्ता गोभी को अधपका बनाते हैं। ऐसा न करें। जब भी इसको बनाएं तो पूरी तरह से पका कर बनाएं। पूरी तरह से पकने के बाद ये बहुत हद तक आपके स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित हो जाता है।

Food News inextlive from Food Desk

Posted By: Ruchi D Sharma