38.7 डिग्री रहा अधिकतम तापमान, 14 किमी प्रतिघंटा की गति से चली हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिन में 41 डिग्री तक जाएगा पारा

Meerut. रविवार को जहां एक ओर मौसम वैज्ञानिकों ने वेस्ट यूपी के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया. वहीं मेरठ में पारा कम रहने की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली. मगर उमस ने शहरवासियों को परेशान भी किया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दो दिन में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.

सात तक रहेंगे आंशिक बादल

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री रहा. हवा की गति 14 किमी प्रति घंटा व आद्रता 39 प्रतिशत रही. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सात जून तक आंशिक बादल छाए रहने के आसार भी जताए जा रहे हैं.

7 जून तक आंशिक बादल छाए रहेंगे. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं बन रही है. हालांकि तापमान 41 डिग्री तक जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

डॉ. एएन सुभाष, मौसम वैज्ञानिक

Posted By: Lekhchand Singh