इरफान खान का बुधवार को कैंसर से लंबी लड़ाई के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने अपने फैंस के लिए अपना आखिरी संदेश रिकॉर्ड किया था आइये उसके बारे में जानें।

मुंबई (पीटीआई)इरफान खान बुधवार को कैंसर जैसी लंबी बीमारी के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल बसे। इरफान खान ने अपने फैंस के लिए विशेष संदेश रिकॉर्ड किया था क्योंकि वह अपने खराब स्वास्थ्य के कारण फिल्म के प्रचार का हिस्सा नहीं बन सके। अपने फैंस के लिए आखिरी मैसेज इरफान ने यह लिखा, 'नमस्कार भाइयों और बहनों ...मैं इरफान हूं। आज मैं नहीं आपके साथ नहीं होकर भी साथ हूं। 'अंगरेजी मीडियम' मेरे लिए एक विशेष फिल्म है और जितना प्यार हमने इसे बनाने में लगाया है उतना ही प्यार से मैं इसे प्रमोट करना चाहता हूं। मैंने न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के इलाज के दौरान भी इस फिल्म की शूटिंग की है।'

नींबू पानी बनाना असल में कठिन

इरफान ने आगे अपने संदेश में कहा, 'एक कहावत है ... जब जीवन आपको नींबू देता है, तो आप उसमें से नींबू पानी बनाते हैं। यह सुनने में अच्छा लगता है। लेकिन जब जीवन वास्तव में आपके हाथों में नींबू डालता है, तो नींबू पानी बनाना असल में कठिन हो जाता है। लेकिन कठिन परिस्थितियों में सकारात्मक होने के अलावा क्या विकल्प है। हमने उसी सकारात्मकता के साथ यह फिल्म बनाई है। और मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म आपको सिखाएगी, आपको हँसाएगी, आपको रुलाएगी और फिर आपको हँसाएगी। ट्रेलर का आनंद लें और एक दूसरे के प्रति दयालु रहें ... और हां मेरी प्रतीक्षा करें।'

Posted By: Mukul Kumar