Books are good friends and reading is a good habit. Enrich your word bank with nice books to impress others with your eloquent speech and intelligently crack big exams.


अगर आप की वोकैबलरी स्ट्रांग नहीं है तो आप सोशलाइज करने में खुद को कमफरटेबल नहीं फील करेंगें। अच्छी वोकैबलरी दूसरों को इमप्रेस करने के साथ साथ आपकी वर्बल ऐबेलिटी को बढ़ाकर अच्छे एक्जाम्स को क्रैक करने में भी मदद करती है। स्ट्रांग वोकैबलरी आपमें  स्किल्स ऐड करती है जो आपको लाइफ में हर जगह काम आएगी। आप अपनी वर्ड पॉवर को कैसे बढ़ा सकते हैं ये बता रहे हैं एक्सपर्ट।

परस्नैलिटी ग्रूमिंग के अलावा वर्ड बैंक आपके कॉम्पेटेटिव ऐक्जाम्स को क्रैक करने की प्रिपरेशन में  भी मदद करती है.  इन्ही में से एक ऐकजाम की हम बात करेगें। अगर आप कैट देने जा रहे हैं और वर्बल एबिलिटी सेक्शन को लेकर इसलिए परेशान हैं क्योंकि आपकी वोकैबलरी स्ट्रांग नहीं है तो डरने के बजाय कड़ी मेहनत करें। अच्छी वोकैबलरी आपको सभी टॉपिक्स के क्वेश्चंस को क्रैक करने में हेल्प करेगी। अगर आप कैट या कोई और एमबीए एग्जाम नहीं भी दे रहें हैं तब भी स्ट्रांग वोकैबलरी आपमें एक स्किल्स ऐड करती है जो आपको लाइफ में हर जगह काम आएगी। आप अपनी वर्ड पॉवर को कैसे बढ़ा सकते हैं ये बता रहे हैं एक्सपर्टImproving word power by reading
वर्ड पॉवर को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है ज्यादा से ज्यादा पढऩा। आप जितना ज्यादा से ज्यादा पढ़ेंगे आपके सामने उतने ही ज्यादा वर्ड आएंगे और आपकी वर्ड पॉवर बढ़ेगी। अगर आप बहुत ज्यादा पढऩे के शौकीन नहीं हैं तो आप अपने इंट्रेस्ट की चीजों को पढऩा शुरू कर सकते हैं। यह न्यूजपेपर के फिक्शन, स्पोटर्स और एंटरटेनमेंट पेजेस हो सकते हैं। धीरे-धीरे आप अपनी रीडिंग हैबिट को एडवांस कर सकते हैं। लेकिन सिर्फ बेस्ट सेलर्स को पढऩा ही आपकी बहुत ज्यादा हेल्प नहीं कर सकता। आपको क्लासिकल और एक्लेम्ड लिट्रेचर भी पढऩा चाहिए। अमिताव घोष और अरुंधती रॉय की बुक्स को पढऩा काफी बेनिफीशियल हो सकता है, क्योंकि उनके थ्रू यूज किए गए वर्ड डेली लाइफ में यूज नहीं किए जाते और अगर आप इन राइटर्स को पढ़ते हैं तो यह आपके वर्ड स्टॉक को बढ़ाने में जरूर हेल्प करेगें।बिजनेस न्यूजपेपर पढऩा चाहिए। यह ना सिर्फ बिजनेस वर्डस को सीखने में हेल्प करता है बल्कि रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग  में भी इम्प्रूव  करता है। Strategy to enhance your vocabulary


अपने पास हमेशा पॉकेट डिक्शनरी रखें ताकि जब भी आपके सामने कोई नया वर्ड आए आप उसकी मीनिंग देख सकें और उसे नोट कर सकें। एक पॉकेट डिक्शनरी खरीदना आपके लिए एक अच्छा इंवेस्टमेंट होगा। दूसरी बुक्स जो आपको पढऩी चाहिए वह है, नॉर्मन लुईस की ‘वर्ड पॉवर.’ करियर एक्सपर्ट आर शिव कुमार बताते हैं, ‘वर्ड पॉवर आपको नए वर्डस को सीखने में हेल्पफुल होगी। वोकैबलरी को इंक्रीज करने का एक इंपॉर्टेंट और पॉपुलर तरीका है फ्लैश कार्ड का यूज करना। स्टूडेंट शिप्रा पांडे जिन्होंने कैट-2009 में 94.89 परसेंटाइल स्कोर किए, इस प्रॉसेस को एक्सप्लेन करते हुए बताती हैं, ‘ टार्गेट वर्ड या फ्रेज को कार्ड पर नोट करें। लिस्ट से उन वर्डस को अलग कर लें जिन्हें आप समझ पा रहे हैं और जिन्हें नहीं समझ पा रहे हैं, और ऐसा तब तक करते रहें जब तक आप उन वर्डस को समझ नहीं जाते। आप वर्डस के रूट्स को याद करते हुए भी ऐसा कर सकते हैं। अपने पास एक नोट बुक रखें जिसमें  उन वर्डस को लिखते जाएं और याद करते जाएं.’वर्ड की मीनिंग आप एक मेंटल इमेज को उसके साथ जोड़ते हुए भी याद रख सकते हैं। जैसे आप suave को शाहरुख खान से जोड़ सकते हैं। या वर्ड swanky को Mercedes से जोड़ते हुए एक इमेज बना सकते हैं.

शिप्रा अपनी मैथडोलॉजी को शेयर करते हुए बताती हैं, ‘मैं न्यूजपेपर के साथ बैठती थी और जो भी पढ़ती थी उसमें ना समझ में आने वाले वर्डस को हाईलाइट करती जाती थी। इसके बाद उनके मीनिंग, सिनोनिम्स और एंटोनिम्स को वेब डिक्शनरी से देखकर उन्हें अपने रूम के डोर मिरर और वाल पर लगाती थी जिससे वह बार-बार मेरी नजरों के सामने आते रहते थे.' Strategy while taking CATश्रीनिवासन कहते हैं, ‘हर वर्ड को जानना पॉसिबल नहीं है। वर्डस इतने हैं कि किसी के लिए भी सभी को याद करना पॉसिबल नहीं है.’ अगर आप कोई अनफैमिलियर वर्ड कैट एग्जाम में देखते हैं खास कर रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पैसेज में तो उसके मीनिंग को कांटैक्स्ट में समझने की कोशिश करें। श्रीनिवासन बताते हैं, ‘वोकैब को इंप्रूव करने के लिए आपको अपने सामने आने वाले हर वर्ड की मीनिंग को समझने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आपको मीनिंग नहीं आती तो उसके कांटैक्स्ट में जाकर उसे समझने की कोशिश करें.’ वर्ड पॉवर को बढ़ाने में रीडिंग इसीलिए बेनिफीशियल है क्योंकि बहुत से वर्ड का मीनिंग आप पढ़ते हुए समझते जाते हैं और वो आपके दिमाग में आ जाते हैं।

Posted By: Inextlive