- वन विभाग और पुलिस की टीम ने 15 घंटे की मशक्कत के बाद भालू के बच्चे को टैंक से निकाला

GOPESHWAR: चमोली जिले के कोठियालसैंण भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के शिविर के पास भालू का एक साल का बच्चा पानी की सूखे टैंक में फंस गया। वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। करीब 15 घंटे की मशक्कत के बाद भालू के बच्चे को टैंक से निकाला गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे निकट के जंगल में उस जगह पर छोड़ दिया, जहां भालुओं का झुंड देखा गया था।

पानी की खाली टंकी में फंसा था भालू का बच्चा

मंगलवार सुबह चार बजे के करीब आईटीबीपी के शिविर के पास पानी की खाली टंकी में कुछ गिरने की तेज आवाज हुई। इस पर शिविर में रह रहे जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि टैंक में भालू का बच्चा गिरा हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की रेंज अधिकारी आरती मैठाणी ने बताया कि भालू का यह बच्चा अमरूद खाने आया होगा और संतुलन बिगड़ने से टैंक में गिर गया होगा। टैंक के पास अमरूद का बाग है। भालू के बच्चे की सुरक्षा के लिए उन्होंने टैंक के पास वन विभाग और पुलिस की टीम को तैनात किया। छोटा होने के कारण भालू के बच्चे की जान जा सकती थी, इसलिए उसे ट्रैंकुलाइज नहीं किया जा सकता। जाल के सहारे किसी तरह भालू के बच्चे को टैंक से बाहर निकाला गया। देर शाम सात बजे करीब उसे निकट के जंगल में छोड़ दिया गया।

Posted By: Inextlive