हेयरस्टाइल्स का चाहे कोई भी ट्रेंड इन हो पर लंबे बाल हमेशा खूबसूरत लगते हैं. ये आपकी खूबसूरती को और चार चांद लगा देते हैं. लेकिन सिर्फ कहना और चाहना ही काफी नहीं. लंबे बालों को मेनटेन करने के लिए उनकी खास केयर जरूरी है.


अपने बालों की सुन्दरता और हेल्थ केयर के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा नेटुरल प्रोडक्ट्स को यूज करें और केमिकल्स का कम से कम यूज करें.Choose right shampoo शैंपू सिर की स्किन और बालों के लिए बहुत अच्छा होता है. लेकिन बालों के टेक्सचर के हिसाब से हमेशा सही शैंपू यूज करना बालों और सिर की स्किन के लिए अच्छा होता है, क्योंकि शैंपू सिर की स्किन से एक्सेस ऑयलको हटाता और डेंड्रफ होने से भी बचाता है.Condition and stream your hair
कंडिशनिंग बालों की खास जरूरत है. यह आपके बालों के लिए एक प्रोटेक्टिव लेयर तैयार करता है, जो बालों को ड्राय होने से और उनमें स्पलिट एंड्स होने से बचाता है. कंडिशनर लगाने के बाद गर्म पानी में ट़वेल को भिगोकर निचोड़ लें और बालों में 2-3 मिनट के लिए लपेटें. ऐसा करने से आपके बाल सिल्की और सॉफ्ट हो जाएंगे.Serum keeps your hair healthy


यह बालों के लिए एक प्रकार का लीव ऑन कंडिशनर होता है. सीरम बालों की उलझन को सुलझाने के साथ-साथ उन्हे एक कोटिंग देता है. साथ ही साथ बालों को सन की अल्ट्रावॉयलेट किरणों और अन्य हार्मफुल एलिमेंट्स से बचाता है. इसके साथ ही बालों में चमक लाता है और उन्हे हेल्दी बनाता है.Trimming shapes your hairहर चार से छह वीक के इंटरवल में बालों की ट्रिमिंग कराएं, क्योंकि यह बहुत जरूरी है. ये आपके बलों को शेप और क्लीन लुक देता है. ट्रिमिंग से बालों की ग्रोथ भी प्रोपर होती है और सही डायरेक्शन में होती है और बाल भी कम उलझते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav