कल सिडनी ग्राउंड पर ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच हो रहा चौथा टेस्‍ट मैच ड्रा हो गया. भारत क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवें और अंतिम दिन टूटती पिच पर विषम परिथितियों से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ कराया. हालांकि मेजबान टीम सीरीज 2-0 से जीतने में सफल रही. अब इतना कुछ होने के बाद विराट कोहली की कप्‍तानी पर सवाल उठने लगे हैं. इसका ठीकरा लोग कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्‍का शर्मा के सिर भी फोड़ रहे हैं.

प्रैक्िटस से ज्यादा अनुष्का पर दिया ध्यान
कल सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच ड्रा हो गया लेकिन सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीत कर 2-0 से अपने नाम ली है. इस सीरीज के जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली अपने फैंस के निशाने पर आ गए हैं. लोग उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विराट की गर्लफ्रैंड भी उनके साथ थी और उन्होंने इस समय का खूब मजा उठाया. यहां तक ही नहीं उन्होंने क्रिसमिस का त्यौहार भी एक साथ सेलिब्रेट किया. जिसकी वजह से विराट ने टेस्ट मैच पर खास ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने मैच प्रैक्िटस से ज्यादा समय अपनी गलफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ बिताया. अनुष्का की वजह से ही कोहली ने टेस्ट मैच की कोई खास रणनीति भी नहीं तैयार की थी.

पूरी टीम मस्ती करती हुई नजर आई
गौरतलब है कि बीते दिनों लगातार खबरें आ रही थी कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पीके की सफलता के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच गयी हैं. अनुष्का कोहली को सिडनी टेस्ट मैच की कप्तानी की कमान मिलने से और ज्यादा खुश हो गयी थी. ऐसे में वह टेस्ट शुरू होने से तीन दिन पहले विराट कोहली के साथ सिडनी में मस्ती कर रही थी. यही नहीं विराट-अनुष्का की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी तस्वीरे भी वायरल हुई थी. इसके अलावा कई बार दोनों सिडनी के न्यूसाउथ वेल्स स्थित डार्लिंग बीच पर भी एक साथ देखे गये थे. दोनों ने वहां एक साथ डिनर भी किया था और पूरी इंडिया टीम मस्ती करती हुई नजर आई थी. लोगों का कहना है कि क्या कोहली को टीम का दौरे को पर्सनल दौरे में बदलना सही कदम था.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh