Jamshedpur: सुंदर दिखने के लिए आप जो कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट यूज कर रहे हैं कहीं वो नकली तो नहीं? क्योंकि सिटी में धड़ल्ले से ब्रांडेड कंपनीज के नकली कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स बेचे जा रहे हैं. स्किन स्पेशलिस्ट के मुताबिक ये प्रॉडक्ट्स आपको फायदा तो नहीं पहुंचाएंगे हां नुकसान जरूर कर देंगे. सिटी में ज्यादा बिकने वाले नकली कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स में बॉडी लोशन साबुन टेलकम पाउडर शैंपू कॉस्मेटिक क्रीम समेत कई अन्य शामिल हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि यह सब नकली कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स सिटी के बड़े मार्केट की दुकानों में बिक रहे हैं. सिटी के साकची बिष्टुपुर जैसे मार्केट में खुलेआम इस तरह की सामानों की बिकना यह प्रूव कर रहा है कि इस दिशा में काम करने वाला विभाग इस ओर प्रोपर ध्यान नहीं दे रहा है.

इस साल 55,000 करोड़ का business होने का अनुमान
कंट्री में नकली कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। द एसोसिएटेड चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के सर्वे के मुताबिक कंट्री में नकली कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा। वर्ष 2013 में नकली कॉस्मेटिक का कारोबार लगभग 55,000 करोड़ रुपए का होने का अनुमान है। नकली कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स के कारोबार के कारण गवर्नमेंट को वर्ष 2011-12 में 5000 करोड़ रुपए की रिवेन्यू का नुकसान हुआ है।

दिल्ली में बनते हैं 75 परसेंट नकली products
एसोचैम के मुताबिक नेशनल कैपिटल दिल्ली नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का गढ़ है। यहां से लगभग 75 परसेंट नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की सप्लाई होती है। नकली सामानों की बिक्री के कारण एफएमसीजी कंपनियों को लगभग 45 परसेंट का लॉस हो रहा है।

5 लाख का नकली सामान हुआ recover
सिटी में नकली कॉस्मेटिक्स प्रॉडक्ट्स बेचे जाने की इन्फॉर्मेशन मिलने के बाद वेडनसडे को हिदुस्तान लीवर लिमिटेड की तीन सदस्यीय टीम सिटी पहुंची। टीम में दिल्ली व पटना के फिल्ड ऑफिसर व अन्य शामिल थे। यहां पहुंचते ही टीम ने सिटी एसपी से कांटेक्ट किया। इसके बाद बिष्टुपुर पुलिस की एक टीम बनायी गई। पुलिस टीम व कंपनी के पदाधिकारी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंचे। टीम ने बिष्टुपुर मार्केट स्थित मो। इमरान के नजराना कॉस्मेटिक, सोनू वैदुल्ला के रोज वैराइटी व अमित तलरेजा की दुकान में छापेमारी की। छापेमारी करने पहुंची टीम को देखते ही सभी दुकानदार एकजुट हो गए और विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की भी की गई। वहां पहुंचे फोटोग्र्राफर्स के साथ भी दुकानदारों ने धक्का-मुक्की की। इन दुकानों से भारी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक्स आइटम्स जब्त किए गए। इनमें लक्स, फेयर एंड लवली, एक्स, डव (साबुन, बॉडी लोशन, शैंपू, टेलकम पावडर) पॉंड्स सहित अन्य शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक इन दुकानों से 5 लाख रुपए से ज्यादा का नकली सामान पकड़ा गया है ये सभी कॉस्मेटिक आयटम्स यूके, फिलिपिंस व दूसरी कंट्री से यहां मंगाई गई थी। इनपर न तो एमआरपी था और न ही बैच नंबर, सबसे बड़ी बात यह कि किस कंपनी के ये प्रोडक्ट हैैं, यह भी प्रिंट नहीं था। इन सामानों पर हाथ से कीमत लिखी हुई थी। हिन्दुस्तान लीवर के जिस बॉडी लोशन की कीमत 375 रुपए है, नकली को 390 रुपए में बेचा जा रहा था। यानी सामान तो नकली दे रहे हैैं, लेकिन कीमत ज्यादा ले रहे हैं।

For your information

तो क्या होगा घाटा
-नकली कॉस्मेटिक के यूज से स्किन बर्न हो जाता है। इससे चेहरा खराब हो जाता है।
-अगर कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स में सही केमिकल का यूज नहीं हो तो वह स्किन के थर्ड लेयर यानि डर्मिस में चला जाता है। इसके बाद ट्रीटमेंट करने में भी मुश्किलें आती हैं।
-फेस ज्यादा सेंसेटिव होता है। फेस पर नकली कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट का यूज करने से ज्यादा नुकसान होता है और हिलिंग में देर लगती है।
(स्किन स्पेशलिस्ट डॉ आर कुमार से बातचीत पर आधारित)

नकली कॉस्मेटिक के यूज से स्किन को काफी नुकसान हो सकता है। नकली में केमिकल कंपोजिशन सही नहीं होता। नकली प्रोडक्ट सिर्फ अपने फायदे के लिए बनाया जाता है। इसलिए स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले नकली कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट से बचना चाहिए।
डॉ आर कुमार,  डॉ कुमार स्किन एंड लेजर क्लिनिक गोलमुरी

Report by: goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive