- रिजल्ट से तीन दिन पहले जारी होगा आंसर की

LUCKNOW: ज्वाइंट बीएड एंट्रेंस एग्जाम-2016 का रिजल्ट 22 मई को जारी होने की संभावना है। बीएड-2016 का आयोजन करा रही लखनऊ यूनिवर्सिटी के सूत्रों का कहना है कि हमारी पूरी कोशिश है कि एक मंथ के अंदर हम बीएड का रिजल्ट जारी कर दें। इसको लेकर बीएड कोऑर्डिनेटर और वीसी प्रो। एसबी निमसे के बीच मंगलवार को बैठक भी हुई। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की ओर से बीएड एंट्रेंस एग्जाम में पूछे गए सवालों की आंसर की रिजल्ट जारी होने के तीन दिन पहले वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा।

जून के पहले वीक से होंगी काउंसिलिंग

वहीं इस बार बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया जून के फ‌र्स्ट वीक में शुरू की जाएगी। बीएड कोऑर्डिनेटर प्रो। वाईके शर्मा ने बताया कि इस बार काउंसिलिंग में सभी स्टूडेंट्स को एक ओटीपी भेजा जाएगा। जिसके माध्यम से वह काउंसिलिंग की च्वाइस लॉक कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक स्टूडेंट्स को च्वाइस भरने के लिए ओपन च्वाइस का मौका दिया जाता था। लेकिन हर बार इसमें स्टूडेंट्स की ओर से काफी शिकायतें आती थी कि उन्होंने जो च्वाइस लॉक किया था, वह शो नहीं हो रहा है। अब ओटीपी होने से स्टूडेंट्स को उनके रैंक के अनुसार च्वाइस भरने का ऑप्शन दिया गया होगा।

Posted By: Inextlive