- राजधानी में 3 सेंटर्स पर होगी काउंसिलिंग

- छह जून से 29 जून के बीच होगी काउंसलिंग

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से बीएड 2016 की काउंसिलिंग मंडे से शुरू होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया 29 जून तक चलेगी। प्रदेश में कुल 32 केंद्रों पर काउंसिलिंग प्रक्रिया मंडे से आयोजित की जाएगी। लखनऊ में एलयू के आर्ट कॉलेज में सुबह नौ बजे से काउंसिलिंग शुरू होगी।

छह चरण में बुलाए जाएंगे कैंडीडेट्स

बीएड की काउंसिलिंग में कुल छह चरण में कैंडीडेट्स को बुलाया जाएगा। 6 जून से 12 जून के बीच पहले चरण में रैंक 1 से 15 हजार रैंक तक के कैंडीडेट्स डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, चॉइस फिलिंग और फीस सब्मिशन कर एडमिशन पा सकेंगे। इसी तरह दूसरे चरण में 15001 से 52 हजार रैंक वाले कैंडीडेट्स डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन कराएंगे। तीसरे चरण में 52001 से 95 हजार, चौथे में 95001 से 1 लाख 50 हजार, पांचवें चरण में 1 लाख 50 हजार एक से 2 लाख 10 हजार और अंतिम चरण में बचे हुए कैंडीडेट्स को काउंसिलिंग में बुलाया जाएगा।

काउंसिलिंग की पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी सेंटर्स पर एक साथ प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। कैंडीडेट्स को सबसे पहले अपना डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन कराना होगा।

प्रो। वाईके शर्मा, कोऑर्डिनेटर, बीएड

काउंसिलिंग के लिए डेट व रैंक

6 जून 1-6500

7 जून 6501-15000

8 जून 15001-26000

9 जून 26001-39000

10 जून 39001-52000

11 जून 52001-65000

13 जून 65001-80000

14 जून 80001-95000

15 जून 95001-110000

16 जून 110001-130000

17 जून 130001-150000

18 जून 150001-170000

20 जून 170001-190000

21 जून 190001-210000

22 जून 210001-230000

23 जून 230001-250000

24 जून 250001 से अंतिम रैंक तक

Posted By: Inextlive