Meerut: सीसीएस यूनिवर्सिटी में मंगलवार को एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के पास बरगद के पेड़ के पास कुछ स्टूडेंट्स नेपाल में भूकंप के दौरान मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन करा रहे थे। जहां हवन अभी चल ही रहा था और पंडित मंत्रोच्चारण कर रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। पहले तो वहां मौजूद सभी लोगों ने हवन के धुएं से खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन बेकार रही। इसके बाद भगदड़ मच गई और मधु मक्खियों ने लोगों को काटना शुरू कर दिया। इस दौरान दो अखबारों के फोटोग्राफर को मधुमक्खियों ने बुरी तरह चपेट में ले लिया। पंडित और स्टूडेंट्स दोनों को भी मधुमक्खियों ने घेर लिया। किसी तरह लोगों ने अपनी जान बचाई। वहीं फोटोग्राफर की हालत मधु मक्खियों के काटने से बिगड़ गई। जिनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Posted By: Inextlive