जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में तीन गायों के शव मिलने के चलते बाद हड़ताल के दौरान एक ट्रक में पेट्रोल बम फैककर विस्फोट कर दिया गया। घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर मिली है। ये भी कहा जा रहा है कि घटना विधानसभा के सासंद इंजीनियर राशिद की बीफ पार्टी की वजह से हुई है।


ऐसा था घटनाक्रम पुलिस का कहना है कि कल रात हुए एक हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग जल कर घायल हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पहले ट्रक पर हमला कर उसका सामने का शीशा तोड़ा फिर उसी से ट्रक के अंदर पेट्रोल बम फेंका और फरार हो गया। सब कुछ इतना अचानक हुआ जिससे अंदर सोए हुए तीनों घायलों को संभलने का मौका मिलने के पहले विस्फोट हो गया। उनको बचाने आए पुलिस वाला भी चपेट में आकर घायल हुआ।बाद में सभी हताहतों को निकट के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया। इनमें से जाहिद नाम के ट्रक ड्राइवर और एक महिला शौकत की हालत गंभीर बताई जा रही है। गो हत्या के लिए हुए हंगामे के दौरान ही हुआ हादसा


पता चला है कि स्थानीय एसडीएम ऑफिस के पीछे तीन गायों के शव मिलने के बाद से वहां के हिंदू संगठनों में काफी गुस्साग फैल गया और उन्होंने जम्मू  कश्मीर नेशनल हाईवे पर हड़ताल करते हुए और वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। हुगामे की आशंका से उस रास्तें से ट्रैफिक रोक दिया गया इसी वजह से हमले का शिकार ट्रक वहां मौजूद था। गिरफ्तारी शुरू

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू हो गयी है और इससे संबंधित कई गिरफ्तारी भी की गयी हैं। हालाकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, पर उसे जल्दी ही पकड़ने का आयवासन दिया गया है। इस मामले का एक पक्ष और भी है। इस हड़ताल को श्रीनगर में विधानसभा सांसद इंजीनियर राशिद की बीफ पार्टी विरोध से भी से भी संबंधित कहा जा रहा है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth