प्रवेश भवन पर मंगलवार को बीकाम प्रथम वर्ष में 63 अभ्यर्थियों का दाखिला

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीकाम प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए दिव्यांगजन, खेलकूद, शिक्षक व कर्मचारी कोटे को छोड़कर सामान्य वर्ग की सभी सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रवेश भवन पर मंगलवार को ओपेन कैटेगरी में 22, ओबीसी कैटेगरी में 35 व एसटी कैटेगरी में दो अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद सभी को दाखिला दिया गया। कोआर्डिनेटर डॉ। आरके सिंह ने बताया कि सामान्य प्रक्रिया के तहत सभी सीटों पर दाखिला लिया जा चुका है। खेलकूद और दिव्यांग कोटे के अन्तर्गत 41 सीटों पर दाखिला होना है। इसमें से डीएसडब्ल्यू आफिस से लिस्ट आने के बाद दिव्यांग अभ्यर्थियों का दाखिला किया जाएगा।

गुरुवार को कोटे का दाखिला

विश्वविद्यालय के एलएलएम कोर्स में कर्मचारी, शिक्षक व दिव्यांग कोटे के अन्तर्गत गुरुवार को प्रवेश भवन पर दाखिला लिया जाएगा। प्रवेश समिति की कोआर्डिनेटर डॉ। सोनल शंकर ने बताया कि कोटे के तहत कुल छह सीटों पर दाखिला होना है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश भवन पर पूर्वान्ह 11.30 बजे से लेकर दोपहर दो बजे के बीच बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है।

ईश्वर शरण में आज कटआफ

-बीए प्रथम वर्ष : ओबीसी कैटेगरी में 50 या उससे अधिक अंक और एससी व एसटी कैटेगरी के सभी अभ्यर्थी

-बीएससी बायो : सभी कैटेगरी में 32 या उससे अधिक अंक व एससी व एसटी कैटेगरी के सभी अभ्यर्थी और बीएससी मैथ्स में सभी एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी

-बीएससी होम साइंस : सभी कैटेगरी में 20 या उससे अधिक अंक व सभी एससी व एसटी अभ्यर्थी

सीएमपी डिग्री कालेज

-बीए प्रथम वर्ष : सामान्य श्रेणी के अन्तर्गत सभी वर्गो में 60 या उससे अधिक अंक और एसटी कैटेगरी के सभी अभ्यर्थी

आर्य कन्या में सभी को मौका

आर्य कन्या डिग्री कालेज में बीए व एमए प्रथम वर्ष में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। प्राचार्या डॉ। उर्मिला श्रीवास्तव ने बताया कि परास्नातक प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी वर्ग के लड़के व लड़कियां हिन्दी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र व संगीत गायन विषयों में प्रवेश ले सकते हैं। इसी तरह बीकाम और बीए प्रथम वर्ष में सभी वर्ग की छात्राएं प्रवेश ले सकती हैं।

ईश्वर शरण में आज से क्लासेज

ईश्वर शरण पीजी कालेज में नए शैक्षिक सत्र के अन्तर्गत बीएससी द्वितीय व तृतीय वर्ष की नियमित कक्षाएं बुधवार से आरंभ हो रही हैं। प्राचार्य डॉ। आनंद शंकर सिंह ने बताया कि संबंधित छात्र-छात्राएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार अपनी कक्षा में उपस्थित हों।

सीएमपी में पीजी की कट आफ

-प्राचीन इतिहास : सभी कैटेगरी में पचास या उससे अधिक अंक व एसटी कैटेगरी के सभी अभ्यर्थी

-अर्थशास्त्र : सभी कैटेगरी में पचास या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी

-शिक्षाशास्त्र : सभी कैटेगरी में 40 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी

-हिन्दी : सभी कैटेगरी में पचास या उससे अधिक अंक, अंग्रेजी विषय में पचास या उससे अधिक अंक, संस्कृत विषय में 40 या उससे अधिक अंक वाले सभी कैटेगरी के अभ्यर्थी

-मध्यकालीन व आधुनिक इतिहास : सभी कैटेगरी में तीस या उससे अधिक अंक और रक्षा अध्ययन विषय में सभी कैटेगरी में 40 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी

Posted By: Inextlive