अगर कोई आप से कहे कि योगा और बियर का कॉकटेल लिया है क्‍या तो आप सुनकर कंफ्यूज हो जायेंगे पर दुनिया में इन दिनो ये कॉकटेल काफी फेमस हो रहा है। योगा और बियर दोनो को ही सेहत के लिए लाभकारी बताया गया है। ऐसे में कुछ लोग जो योगा करने से कतराते हैं पर बियर के शौकीन हैं वो बियर योगा को काफी इंज्‍वाय कर रहे हैं। बियर योगा इन दिनो पूरी दुनिया में हिट है।

बीयर योगा को दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि कईं शोधों में बीयर को सेहत के लिए लाभकारी माना गया है। इसी के चलते बीयर पीते हुए योगा करने का यह चलन काफी फेमस हुआ है। डॉक्टर भी पेट में पथरी होने पर बियर पीने के लिए कहता है। ऐसे में बियर योगा ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है।

ऑस्ट्रेलिया के योग गुरू जुला ने इसकी शुरुआत की।  बियर और योग दोनों ही ध्यान केंद्रित करने में सहायक हैं। ऐसे में बियर के साथ योग एक अच्छा विकल्प है। ऑस्ट्रेलिया में योग को बढ़ावा देने के लिए दो स्पेशल सेशन चलाए जा रहे हैं। इस सेशन में एक स्पेशल योगासन सिखाया जा रहा है जिसे बियर मीट्स आसन का नाम दिया गया है। बीयर योगा की शुरूआत जर्मनी से हुई थी।

International News inextlive from World News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra