होली के मौके पर अनुष्का शर्मा की फिल्म परी रिलीज होने जा रही है। फिल्म का नाम तो परी है पर ये कोई परीकथा नहीं है। अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म परी देखने के पहले आपको बॉलीवुड की कुछ और हॉरर फिल्में भी जरूर देखनी चाहिए। यहां है बॉलीवुड की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्मों की लिस्ट...


1. 13Bइस फिल्म में लीड एक्टर माधवन हैं जो अपनी फैमली के साथ एक नए फ्लैट के तेरहवें माले पर शिफ्ट होते हैं। उस फ्लैट में किसी रूह का साया होता है जो परिवार से अपनी आपबीती कहना चाहती है। इसके लिए वो माधवन के पूरे परिवार को अपने वश में कर लेती है। उनके घर में एक टीवी सीरियल अक्सर देखा जाता है जिसमें होने वाली घटनाएं माधवन की असल जिंदगी में उसके परिवार के साथ घटने लगती हैं। फिल्म काफी डरावनी है, जिन्हें हॉरर फिल्में देखना बहुत पसंद है उनके लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है।3. महल


बॉलीवुड की काफी पुरानी ब्लैक एंड वाइट हॉरर फिल्म महल जो कि साल 1949 में आई थी आज भी लोगों को डरा देती है। ये सोचने वाली बात है की उस समय वीएफएक्स इफेक्ट के बारे में कोई जानता तक नहीं था। बिना किसी तरह की तकनीकी प्रयोग के भी ये फिल्म आज भी देखने वालों को डराने का दम रखती है। 5. वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र ऐसी हॉरर फिल्मों में से एक है जिसमें कहीं भी किसी भूत के बारे में नहीं दिखाया गया है पर फिल्म में लीड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के बच्चे अजीब सी हरकतें करने लगते हैं जिन्हें देख कर आपको लगेगा की वो किसी सुपर नैचुरल ताकत के कब्जे में हैं। इस फिल्म ने बिना डरावनी शक्ल वाला भूत दिखाए ही सिर्फ उसके आसपास मौजूद होने के एहसास से ही लोगों को डरा दिया था।

Posted By: Vandana Sharma