सलमान खान की चर्चा हो और एक्शन के बारे में बात करना कोई भूल जाए ये तो हो ही नहीं सकता है। अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' में सलमान पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं इसमें तो कोई शक ही नहीं है। वहीं सलमान खान की उन फिल्मों के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं जिन्में उन्होंने पुलिसवाले की भूमिका निभाई है। चलिए आपको बता ही देते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं।


1. वांटेडकानपुर। डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभू देवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'वांटेड' में सलमान खान ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी। बता दें फिल्म में सलमान के अपोजिट आयसा टाकिया थीं। फिल्म में भरपूर एक्शन और ड्रामा है। फिल्म की शुरुआत से आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे पर इसके अंत में पता चलता है कि सलमान एक पुलिस ऑफिसर हैं। फिल्म किक लाइफ टाइम 130 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ हिट साबित हुई।  2. किक


साल 2014 में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर फिल्म 'किक' में भी सलमान ने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। फिल्म में सलमान कई सरकारी नौकरियों के एक्जाम बीट कर लेते हैं। फिल्म के आखिरी में वो पुलिस ऑफिसर का एक्जाम भी क्लियर कर लेते हैं। बता दें कि फिल्म में सलमान खान के अपोजिट एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस थीं। मालूम हो कि फिल्म किक के कई सॉग काफी फेमस हुए थे। एक तो 'जुम्मे की रात' और दूसरा गाना 'मैनू यार न मिले'। 3. गर्व

साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'गर्व' तीन बहादुर पुलिस वालों की कहानी हैं। जिसमें से एक सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान भी हैं। फिल्म में दोनों ने पुलिसवालों का किरदार निभाया है। फिल्म में सलमान और अरबाज खान के अपोजिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी हैं। बता दें कि सलमान खान स्टारर ये फिल्म पुनीत इस्सर ने निर्देशन में बनी है। फिल्म को सुनील मेहता ने प्रोड्यूस किया है। बता दें कि फिल्म ने लाइफ टाइम टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 750 मिलियन रुपये का किया है। 4. दबंगसलमान खान की साल 2010 में रिलीज हुई फिलम 'दबंग' में सलमान खान पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आए। अभिनव कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान के अपोजिट एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने रोल किया है। सलमान खान की ये फिल्म बेसिकली एक प्रेम कहानी पर आधारित थी। फिल्म के कई गाने काफी हिट हुए थे जिनमें से एक था मलाइका अरोडा़ का आइटम नंबर 'मुन्नी'। 5. जय हो

फिल्म 'जय हो' में सलमान खान ने पुलिसवाले के किरदार में तो नहीं पर भारतीय सेना के जिम्मेदार आर्मी ऑफिसर की भूमिका में दिखे थे। सलमान खान को आर्मी ऑफिसर की नौकरी से हाथ धोना पड़ता है क्योंकि वो आर्मी के कुछ रूल्स तोड़ कर कई लोगों की जान बचाते है। फिल्म में सलमान के साथ तब्बू और डेजी शाह भी लीड रोल में हैं। फिल्म साल 2014 में एआर मुर्गदास के निर्देशन में रिलीज हुई थी।

बर्थ डे स्पेशल : इंडस्ट्री के तीनों खानों के साथ काम कर दी हैं ये फ्लॉप फिल्में, जानें ऐसी ही 10 बडी़ बातेंएकता कपूर ने सलमान और शाहरुख के साथ अब तक इसलिए नहीं किया काम, किया इस नए टीवी शो का ऐलान

Posted By: Vandana Sharma