भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे और सीरीज़ के आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी का नज़ारा पेश करते हुएदूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जमाया। विराट ये ये शतक 348 गेंदें खेल कर पूरा किया। इस मौके पर ये जानना खास होगा कि कौन हैं सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज। अगर भारत के खिलाड़ियों की बात की जायें तो इस लिस्‍ट में टॉप पर हैं वीरेंद्र सहवाग। आइये जाने सबसे कम गेदों में ये कमाल करने वाले टॉप टेन क्रिकेटर्स के बारे में।

नाथन एस्टल: सन् 2002  में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्राइसचर्च में खेले गए टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नाथन एस्टल ने तूफानी 200 रन बनाये और ये कमाल उन्होंने उस वक्त किया जब न्यूजीलैंड की टीम एक शर्मनाक पराजय की कगार पर थी। न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए चौथी पारी में 500 से ज्यादा रन से ज्यादा चाहिए थे। इस मौके पर एस्टल ने जबरदस्त बैटिंग करके टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक ठोक दिया। एस्टल ने कमाल महज153 गेंदों में किया जिसमें से दूसरे 100 रन केवल 39 गेंदों में बने थे। ये रिकॉर्ड आज तक तोड़ा नहीं जा सका है।

बेन स्टोक्स: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच न्यूलैंड्स, कैपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने 163  गेंदों में दोहरा शतक लगाकर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट दूसरी सबसे तेज डबल सेंचुरी लगायी। और नाथन एस्टल के बाद सबसे कम गेंदों में दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। बेन स्टोक्स ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन 163 गेंदों में दोहरा शतक लगाया और वह 198 गेंदों में 258 रन बनाकर रन आउट हो गए।

वीरेंद्र सहवाग: इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं भारत के वीरेंद्र सहवाग जो जाने ही जाते हैं अपनी तेजतर्रार बैटिंग के लिए। उन्होंने टैस्ट मैंचों में तीन तीन दोहरे शतक बनाये हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा है। जिसमें से उनका सबसे तेज दोहरा शतक साल 2009-10 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया गया था। सहवाग ने महज 168 गेंदों में ये दोहरा शतक ठोंक दिया था।

वीरेंद्र सहवाग: इसके पहले उन्होंने 2005-06 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 182 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। इस डबल सेंचुरी को पूरा करने के लिए उन्होंने 38 चौके लगाये जबकि छक्का एक ही लगा।

ब्रैंडन मैक्कुलम: सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में न्यूजीलैंड टीम के वर्तमान कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम पांचवें स्थान पर हैं। ब्रैंडन ने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में 186 गेंदों में 200 रन बना दिए थे। वह 188 गेंदों में 202 रन बनाकर आउट हुए थे। इस दौरान उन्होंने कुल 11 छक्के और 21 चौके लगाए थे।

हर्षल गिब्स: दक्षिण अफ्रीका के धुआंधार सलामी बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 240 गेंदों में तेज 228 रन बनाए। गिब्स ने इस टेस्ट मैच में 211 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था। उन्होंने अपनी तूफानी पारी के दौरान 29  चौके और 6 छक्के लगाए।

एडम गिलक्रिस्ट: साल 2001-02 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेलते हुए गिलक्रिस्ट ने तेजी 212 गेंदों में 204 रन बनाये। अपने इस दोहरे शतक को पूरा करने के लिए उन्होंने 19 चौके  और आठ छक्के लगाये।

इयॉन बॉथम: सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वालों में इंग्लैंड के ऑल राउंडर इयॉन बॉथम का भी नाम शामिल है। 1982 में भारत के खिलाफ खेलते हुए ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेलते हुए बॉथम ने 220 गंदों में 208 रन बना डाले थे। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने 19 चौकों और चार छक्कों की सहायता ली थी।

वीरेंद्र सहवाग: इसके अलावा सहवाग ने 2004 मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 271 गेंदों में 228 रन ठोंक दिए। इसी टेस्ट मैच में सहवाग ने 375  गेंदों में 309 रन बनाये और अंत समी का शिकार बने।

विराट कोहली: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के साथ चल रही वर्तमान सीरीज में अपनी डबल सेंचुरी पूरी की। इस दोहरे शतक के साथ ही विराट पहले ऐसे भारतीय कप्तान भी बन गए जिन्होंने टेस्ट में दो दोहरे शतक जमाए हैं। इंदौर में खेला जा रहा ये पहला टेस्ट मैच है और इस पहले टेस्ट की पहली पारी को कोहली ने दोहरा शतक जमाकर खास बना दिया। इस दोहरे शतक तक पहुंचने के लिए कोहली ने 348 गेंदों का सामान किया। 211 रन की इस पारी में कोहली के बल्ले से 20 चौके निकले और उन्होंने कोई छक्का नहीं लगाया।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth