हम अक्सर सुनते हैं कि मोटापा हेल्थ के लिए बुरा है. आम तौर पर हम सुनते और पढ़ते हैं कि मोटापे से कई तरह की बीमारियां होती हैं. इसलिए मोटे लोग कई बार डिप्रेशन का शिकार भी हो जाते हैं. लेकिन आज उनके लिए एक अच्छी खबर है. जानिए क्या है ये खुशखबरी-


मोटा होना दिल के लिए अच्छाअमेरिका के वाशिंगटन में रिसर्चस के एक ग्रुप के  मुताबिक, मोटे होने से की दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है. इस ग्रुप में इंडियन ओरिजिन का एक व्यक्ति भी शामिल है. इनका मानना है कि मोटे लोग हर्ट डीजिज से ज्यादा सेफ होते हैं.36 स्टडी के बाद तैयार की ये रिपोर्ट
हाई बॉडी मॉस इंडेक्स (बीएमआई) का संबंध हृदयवाहिनी की कई बीमारियों से है. लेकिन नई स्टडी से पता चला है कि ‘मोटापे को लेकर एक कॉन्ट्राडिक्शन’ है. क्योंकि मोटे होने से असल में मरीज हृदयवाहिनी की बीमारियों से होने वाली मौतों से बच सकते हैं. एक जर्नल में पब्लिश दो रिपोर्ट में रिसर्र्र्च करने वालों ने पृष्टि करते हुए कहा कि दुबले पतले लोगों में हृदयवाहिनी की बीमारियों से मौत अधिक होती है. जबकि ज्यादा वेट वाले लोगों में यह कम है. न्यूयार्क के ब्रुकलिन में स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क डाउनस्टेट मेडिकल सेंटर के कॉर्डियोलॉजी रिसर्चर अभिषेक शर्मा और उनके साथियों ने 36 स्टडीज की एनालिसिस कर ये रिपोर्ट तैयार किए. पतले लोगों को ज्यादा खतरा!


रिपोर्ट के मुताबिक मोटे लोगों जिनका बीएमआई (25-30 किलोग्राम प्रति वर्ग मीटर) था उनमें सामान्य बीएमआई (20-25 किलोग्राम प्रति वर्ग मीटर) वाले लोगों की तुलना में दिल की बीमारियों की वजह से मौत का खतरा सबसे कम पाया गया. मोटे और बहुत ज्यादा मोटे लोग जिनका बीएमआई 30-35 और 35 किलोग्राम प्रति वर्ग मीटर से अधिक था उनमें सभी तरह की बीमारियों से होनी वाली मौत का पर्सेंटेज 27 था जो सामान्य बीएमआई वाले लोगों में 22 फीसदी   पाया गया.

Posted By: Shweta Mishra