Bell Bottom release date अब जब अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट बदल कर 22 जनवरी 2021 कर दी है तो जाहिर है उनकी बाकी फिल्मों की तीरीखों में फर्क पड़ता। ऐसे में उनकी एक और फिल्म बेल बॉटम की रिलीज डेट बदल गई है।

कानपुर। Bell Bottom release date: अक्षय कुमार ने सोमवार को ये अनाउंस किया कि उनकी फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट बदल कर 22 जनवरी 2021 कर दी गई ताकि उसका आमिर खान की फिल्म से क्लैश ना हो। अब फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि इसी डेट पर रिलीज होने वाली उनकी एक और फिल्म 'बेल बॉटम' की नई डेट की भी घोषणा कर दी गई है और इसका नया लुक भी रिलीज कर दिया गया है।

IT'S OFFICIAL... With #BachchanPandey arriving on 22 Jan 2021, #BellBottom - starring #AkshayKumar - will now release on 2 April 2021... Directed by Ranjit M Tewari... Produced by Vashu Bhagnani, Jackky Bhagnani, Deepshikha Deshmukh, Monisha Advani, Madhu Bhojwani, Nikkhil Advani pic.twitter.com/WkduQViqD3

— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2020


अक्षय ने किया था फर्स्ट लुक रिवील
कुछ समय पहले खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म 'बेल बॉटम' का फर्स्ट लुक पोस्टर का शेयर किया था और बताया था कि ये फिल्म 22 जनवरी, 2021 को रिलीज होगी। इस तस्वीर में अक्षय रेट्रो लुक नजर आ रहे थे। वे कार पर बैठे हुए थे और ऊपर से प्लेन गुजर रहा था। इसे शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा था कि 80 के दशक में जाने के लिए तैयार हो जाएं। रोलर कोस्टर स्पाई राइड, फिल्म 22 जनवरी, 2021 को रिलीज होगी।'

Get ready to go back to the 80&यs and hop onto a roller-coaster spy ride, #BELLBOTTOM! Releasing on 22nd January, 2021.@ranjit_tiwari @vashubhagnani @jackkybhagnani @honeybhagnani @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain @poojafilms pic.twitter.com/iQLR27uKo3

— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 10, 2019
ये है नई डेट
अब तरण के मुताबिक ये तारीख बच्चन पांडेय को अलॉट किए जाने के बाद बेल बॉटम 2 अ्रपैल 2021 को रिलीज की जायेगी। इस फिल्म को रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को वासू भागनानी के साथ जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। खबरों की मानें तो बेल बॉटम एक थ्रिलर फिल्म है और इसकी कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। पहले ऐसी भी रयूमर थीं कि ये कन्नड़ फिल्म की रीमेक है, लेकिन बाद में अक्षय ने क्लियर किया कि ये रीमेक नहीं बल्कि रियल स्टोरीज पर बेस्ड ओरिजनल स्क्रिप्ट है।

Posted By: Molly Seth