प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को मिलेंगे किसान क्रेडिट कार्ड

Meerut। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। इससे किसान भी लोन ले सकें। जिले में 2,68,134 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पात्र किसान है। वर्तमान में कॉपरेटिव बैंक को छोड़कर 02 लाख 10 हजार किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है। बचत भवन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पात्र किसानों को किसान के्रडिट कार्ड का लाभ देने के संबंध में बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने की।

चेक करें सूची

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पात्र किसानों की सूची से एक-एक कर चेक करें कि किसके पास किसान क्रेडिट कार्ड है। लीड बैंक मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समस्त लाभार्थी किसानों को किसान के्रडिट कार्ड की सुविधा देने के लिए 8 फरवरी से 22 फरवरी 2020 तक अभियान चलाया जा रहा है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी प्रमोद सिरोही, जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ। अनिल कंसल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive