सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में भड़की हिस्सा में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए है। पुलिस ने कांग्रेस विधायक श्रीनिवास के भतीजे समेत अब तक 110 आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। बेंगलुरु शहर में धारा 144 लगाने के साथ कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है।

बेंगलुरु (एएनआई)। बेंगलुरु में एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई हिंसा से हालात गंभीर है। इस मामले में पुलिस ने आगजनी, पथराव और हमले के आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी है। इस संबध में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा कि बेंगलुरु में एक अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट पर हुई हिंसा के संबंध में बेंगलुरु पुलिस ने अब तक 110 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि विधायक के भतीजे की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद ही यहां हिंसा भड़की।

#UPDATE 110 people have been arrested in connection with the violence that broke out in Bengaluru over an alleged inciting social media post: Sandeep Patil, Joint Commissioner of Police (Crime) Bengaluru https://t.co/EVvSMdvbIA

— ANI (@ANI) August 12, 2020


लगभग 60 पुलिसकर्मी घायल हुए दो लोगों की माैत
पुलिस आयुक्त ने सभी से शांति बनाए रखने के लिए बल के साथ सहयोग करने की अपील की है। इसके साथ ही कहा कि बेंगलुरु शहर में धारा 144 लगा दी गई है। शहर के डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्रों में कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई झड़पों के बाद कर्फ्यू लगाया गया है। इस दाैरान एक एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत लगभग 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं दो लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर में उनके भतीजे नवीन द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उपद्रवियों द्वारा बर्बरता की गई थी।

Congress MLA Srinivas Murthy's residence in Bengaluru vandalised, allegedly over an inciting social media post by his nephew. Karnataka Home Minister says, "Issue to be probed but vandalism is not the solution. Additional forces deployed. Action will be taken against miscreants." pic.twitter.com/Xa1q6SI6mG

— ANI (@ANI) August 11, 2020


नाराज लोगों ने विधायक के घर में तोड़फोड़ शुरू की थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पैगंबर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद नाराज लोगों ने विधायक के घर में तोड़फोड़ किया। इस दाैरान तोड़फोड़ कर रहे लोगों को पुलिस ने हटाने का प्रयास किया तो भीड़ बेकाबू हो गई। इसके बाद यह छोटे-छोटे समूहों में बंट गई और अन्य जगहों पर आगजनी व तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दाैरान भीड़ में शामिल लोगों ने करीब 8 से अधिक वाहनों को फूंक दिया। इस संबंध में कर्नाटक के गृहमंत्री ने कहा इस मामले की जांच हो रही है। शहर में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। वहीं उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Shweta Mishra