-बेसिक स्कूल्स में स्टूडेंट्स के साथ वाट्सऐप्प ग्रुप पर सेंड करनी होगी फोटो

-समय से सेल्फी नहीं भेजने पर उस दिन टीचर माने जाएंगे अब्सेंट

VARANASI

बेसिक स्कूल्स के टीचर्स को अब अपना अटेंडेंस सेल्फी के माध्यम से बीएसए ऑफिस को भेजना होगा। सभी टीचर्स को सुबह 7.फ्0 बजे तक बच्चों के साथ स्मार्ट मोबाइल फोन से सेल्फी लेकर 'शिक्षा ग्रह' की ग्रुप में फोटो अपलोड करनी होगी। निर्धारित समय सीमा के अंदर सेल्फी अपलोड न करने वाले संबंधित टीचर्स को उस दिन अब्सेंट माना जाएगा। बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के मुताबिक सेल्फी से टीचर्स अपने स्कूल्स में टाइम से पहुंचेंगे। वहीं स्टूडेंट्स का अटेंडेंस भी प्रमाणित की जा सकेगी।

खत्म हो जाएगा घालमेल

गु्रप में सेल्फी अपलोड करने से मिड डे मील सहित अन्य घालमेल खत्म होगा। इस क्रम में शुक्रवार को बीएसए ऑफिस में न्याय पंचायत समन्वयकों की एक मीटिंग बुलाई गई थी। इस दौरान बीएसए जय करन यादव ने सभी समन्वयकों को सेल्फी के थ्रू अटेंडेंस भेजने के गवर्नमेंट के फरमान का पालन कराने का निर्देश दिया। दूसरी ओर हेडमास्टर्स को महीने में कम से कम एक बार विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) की मीटिंग बुलाने का निर्देश दिया है। वित्तीय सहित अन्य सभी कार्य एसएमसी के माध्यम से करने का भी निर्देश दिया गया है। नियमित मीटिंग न बुलाने पर संबंधित हेडमास्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की भी वार्निग दी गई है। मीटिंग में जिला समन्वयक जेपी सिंह, त्रिलोकी शर्मा, दुर्गावती, राजेश पांडेय सहित चिरईगांव, सेवापुरी, आराजीलाइन सहित अन्य ब्लॉकों के समन्वयक उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive