विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा अगले हफ्ते शादी करेंगे इस बात की चर्चा जोरों से हैं। हालांकि अभी तक इस शादी की पुष्‍टि किसी ने नहीं की है। फिर भी शादी की अफवाहों का बाजार गर्म है। खैर क्रिकेट जगत में विराट-अनुष्‍का से अलग कुछ अनोखी प्रेम कहानियां भी हैं जिन्‍हें आपको भी जानना चाहिए....


शोएब मलिक और सानिया मिर्जाये प्रेम कहानी तो जग जाहिर है। कैसे भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से सगाई तोड़ कर पहले से शादीशुदा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की। हालाकि अगर शोएब की पहली शादी जो आयशा सिद्दकी से हुई थी अगर कामयाब रहती तो भी वो भारत के ही दामाद बनते, क्योंकि वे भी भारत के हैदराबाद से ही थीं। फिल्हाल शोएब सानिया की शादी को चार साल हो चुके हैं।शॉन टेट और माशूम सिंघा


शॉन ने चार साल तक डेटिंग के बाद भारतीय मॉडल माशूम को 2013 में पेरिस में वेकेशन के दौरान प्रपोज किया और 2014 में मुंबई में एक हफ्ते तक चले ग्रैंड वेडिंग वीक में शादी कर ली। इस शादी में शॉन के ऑस्ट्रेलियन मित्रों के अलावा भारतीय क्रिकेटर्स जहीर खान और युवराज सिंह ने भी भाग लिया।

जहीर अब्बास और रीना लूथरा

एक और मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर जहीर अब्बास को भी भारतीय हसीना रीता लूथरा से मोहब्बत हुई जो शादी के अंजाम पर पहुंची। पाकिस्तान के इस बेहतरीन बल्लेबाज और रीता की मुलाकात इंग्लैंड में हुई जहां वो पढ़ रही थीं और जहीर काउंटी क्रिकेट खेलने आते थे। हालांकि दोनों को अपने प्यार को शादी में बदलने के लिए किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि दोनों परिवार आपसे में दोस्त थे। अब दोनों कराची में रहते हैं और उनके दो बच्चे हैं।  ग्लेन टर्नर और सुखविंदर कौर गिलप्यार के मामले में न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स भी भारतीय सुंदरी को अपनाने में पीछे नहीं रहे हैं। न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब ओपनर ग्लेन टर्नर ने जब सुखविंदर कौर गिल को देखा तो उनका दिल उनके काबू में ना रहा और जुलाई 1973 में उन्होंने शादी कर ली। अब दोनों डुनेडिन में रहते हैं जहां सुखविंदर 1995 से 2004 तक मेयर भी रहीं। सुखी टर्नर के नाम से फेमस सुखविंदर न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाय की बड़ी नेता हैं। दोनों के दो बच्चे हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari