तन्‍ख्‍वाह के साथ-साथ बोनस का इंतजार लगभग हर कर्मचारी को र‍हता है। ऐसे में बोनस के नाम पर कुछ हजार रुपये लेकर हम लोग खुशी से उछल पड़ते हैं। वहीं कुछ कंपनियां ऐसी भी होती हैं जो अपने कर्मचारियों को बोनस के रूप में उनके जरूरतों के अनुरूप कुछ सुविधाएं भी दे देती हैं। इस क्रम में ही बीते दिनों सूरत के एक हीरा व्‍यापारी से जुड़ी खबर सुनने को मिली थी। वो ये थी कि इस व्‍यापारी ने बोनस के रूप में अपने कर्मचारियों को कार और फ्लैट दिए थे। इस खबर को लेकर अभी हम सब चर्चा करते हुए अचंभा कर ही रहे थे ते कि एक और नई चौंकाने वाली खबर सुनने को मिल गई। तुर्की के इस बॉस ने तो गजब ही कर दिया।


ऐसी है जानकारी खबर है कि तुर्की में एक बॉस ने अपने कर्मचारियों को लखपति या करोड़पति नहीं, बल्कि उससे भी ऊपर अरबपति बना दिया है। ये तुर्की की एक टेक फर्म के CEO हैं। इन्होंने अपने सभी कर्मचारियों को बोनस के रूप में 17 लाख पाउंड दिए हैं। 17 लाख पाउंड का मतलब है हर कर्मचारी के हिस्से में 1.6 अरब रुपये का आना। इतना बोनस मिलने की खुशी में कंपनी के ये कर्मचारी रोने लगे। कंपनी के मालिक ने बताया
इस बारे में एक वेबसाइट से मिली जानकारी पर गौर करें तो तुर्की की एक फूड डिलीवरी कंपनी यीमेक्सेपेती के मालिक नीवजात आयदिन ने ये कदम उठाया है। आयदिन ने अपनी एक कंपनी को 589 लाख डॉलर में बेच दिया। इसके बाद उन्होंने इससे मिलने वाले फायदे का कुछ हिस्सा अपने कर्मचारियों में बांट दिया। इसके बाद एक इंटरव्यू में यीमेक्सेपेती के मालिक ने इस बात की जानकारी दी कि इस कंपनी की सफलता के पीछे सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि कई लोगों की मेहनत जुड़ी हुई है। ऐसे हुई थी कंपनी की शुरुआत


उन्होंने बताया कि 15 साल पहले तीन साथियों ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी। उस समय कंपनी में सिर्फ ये तीन लोग थे। वहीं आज इस कंपनी से  करीब 370 कर्मचारी जुड़े हुए हैं। इसके आगे उन्होंने बताया कि कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की औसत तन्ख्वाह प्रतिमाह 700 पाउंड से लेकर 1200 पाउंड के बीच है। इस नजरिए से देखें तो उनको दिया जाने वाला बोनस 150 गुना से भी ज्यादा है।Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma