Sachin Tendulkar says he would have gladly traded his knock of 175 against Australia in 2009 for an Indian victory.


चेन्नई टेस्ट जीतकर टीम इंडिया अब हैदराबाद में कंगारुओं को टक्कर देने को तैयार है. इस टेस्ट में 81 रनों की इनिंग खेलकर फॉर्म में लौटे सचिन तेंदुलकर एक बार फिर कंगारुओं पर हमला बोलने के लिए तैयार हैं. इस मौके पर उन्होंने हैदराबाद में खेली गई अपनी कुछ यादगार इनिंग्स को याद किया. जब जीत नहीं दिला पाई वह इनिंग सचिन तेंदुलकर को 4 साल पहले वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट हैदराबाद वनडे में मिली 3 रनों की हार आज भी सालती है. सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में 175 रनों की इनिंग खेली थी. इस इनिंग में सचिन ने 141 बॉल फेस करते हुए 19 चौके और 4 सिक्स जड़े थे. सचिन ने बताया कि अगर उस मैच में टीम इंडिया को जीत मिलती तो वे इस इनिंग को जीत पर कुर्बान कर देते. हैदराबाद से सचिन का नाता
वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके सचिन तेंदुलकर ने इस स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में शानदार इनिंग खेली हैं. इस 175 रनों की इनिंग के अलावा सचिन तेंदुलकर ने इस ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के अगेंस्ट 186 रनों की इनिंग भी खेली थी. इस मैच में इंडिया को जीत मिली थी. सचिन ने उम्मीद जताई कि सेकेंड टेस्ट में भी टीम इंडिया जीत की लय बरकरार रखेगी.

Posted By: Garima Shukla