राकेश ओप्रकाश मेहरा भारतीय निर्देशक और स्‍क्रीनराइटर हैं जिनका जन्‍म 7 जुलाई 1963 में हुआ था। राकेश ने कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्‍में बनाई हैं जिसमें सबसे ज्‍यादा चर्चित फिल्‍म रंग दे बसंती रही है। इस फिल्‍म में दिखाई गई देशभक्‍ति ने हर उम्र के लोगों को खासा प्रभावित किया था। 2006 में आई ये फिल्‍म आज भी लोगों की फेवरेट है। आइए आज राकेश ओमप्रकाश के जन्‍मदिन पर उनके द्वारा निर्देशित की गई फिल्‍म रंग दे बसंती के कुछ शानदार सीन के बारे में आपको बताते हैं।



पहली मुलाकात
इस फिल्म की शुरूआत में ही एक सीन है जिसमें डीजे (आमिर खान) पहली बार सू (एलिस पैटेन) से मिलते है। इनकी मुलाकात सोनिया (सोहा अली खान) कराती हैं। उनको देखकर डीजे मंत्रमुग्ध हो जाता है और कहता है कि इनका नाम सू नहीं गुलाबों होना चाहिए क्योंकि ये इतनी सुंदर हैं। इस सीन से ये पता चलता है कि छीजे को सू से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है।

कहानी में मोड़
कहानी मोड़ लेती है जब सोनिया(सोहा अली खान) के मंगेतर अजय(माधवन) का विमान गिर जाता है और उस हादसे में उसकी मौत हो जाती है। सरकार उस हादसे के लिये पाइलट अजय को ही जिम्मेदार मानती है। सोनिया और अजय के दोस्त इस बात को नहीं मानते। उनको पूरा यकीन था कि अजय ने कोई गलती नहीं की बल्कि उसने कई और लोगों की जान बचाने के लिये विमान को शहर में नहीं गिरने दिया। और अपनी तरफ से सच्चाई का पता लगाते हैं। फिल्म का अंत थोड़ा अलग है जिसमें अजय के दोस्तों को सच्चाई को सामने लाने के लिये भगत सिंह और राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों वाले रास्ते का रुख करना होता है।

करते हैं सरेंडर
जब डीजे और उनके दोस्तों को लगता है कि सीधी तरह से वो अपने दोस्त अजय को बेगुनाह साबित नहीं कर पाएंगे तो वो इसके लिए भगत सिंह और राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों वाले रास्ते का रुख करते हैं। वो उन भ्रष्ट लोगों की हत्या कर देते है जिन्होंने उनके दोस्त पर गलत इल्जाम लगाया था। इसके बाद वो एक रेछियो स्टेशन पर जाते हैं और वहां पर ऑन एयर अपना गुनाह कबूल कर लेते हैं। लेकिन वहां पुलिस डीजे और नके दोस्तों को आतंकवादी समझकर मार देते हैं। ये सीन काफी भावनात्मक होता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma