स्‍मार्टफोन का मार्केट जिस तरह से बढ़ रहा है। उसे देखते हुए आने वाले समय में यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स वाले हैंडसेट मिलने वाले हैं। इसकी शुरुआत 2015 से हो चुकी है इस साल कई कंपनियों ने अच्‍छे स्‍मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं वहीं कुछ लॉन्‍चिंग की तैयारी कर रहे हैं। तो आइए एक नजर डालें साल के बेस्‍ट स्‍मार्टफोन पर....

(1) Moto X Play :- मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन का काफी दिनों से इंतजार था, आखिरकार अगस्त में यह आ ही गया। Moto X Play में आपको 5.5 इंच की फुल एचडी (1920 x 1080 pixel) डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा 21एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो, यह काफी खास है। इसमें 3630mAh की बैटरी लगी हुई है। वहीं एंड्रायड का लेटेस्ट Lollipop ओएस भी मिलेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 30,000 रुपये रखी है।
(2) One Plus 2 :- कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन OnePlus 2 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का v5.1 (Lollipop) ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.8GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही OnePlus 2 में आपको 3जीबी रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16/64 जीबी की इंटरनल मेमारी की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 24,999 रुपये है।

(6) Next Nexus :- गूगल का नेक्सस फोन यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। जिसक चलते कंपनी अब इसका नेक्स्ट वर्जन उतारने की तैयारी में है। इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले होगी। जबकि 4जीबी रैम की उम्मीद की जा रही है। साथ ही Qualcomm's Snapdragon 810 chipset भी उपलब्ध हो सकता है। यही नहीं बताया तो यह भी जा रहा कि, इस डिवाइस में गूगल का नया ओएस यानी कि Android M भी होगा। फिलहाल यह अक्टूबर तक मार्केट में आ सकता है।
(7) HTC hero phone :- एचटीसी कंपनी के सीईओ ने हाल ही में बताया था कि, कंपनी अपना नया HTC hero स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं उम्मीद यह भी है कि, इसे अक्टूबर तक मार्केट में पेश कर दिया जाएगा। इस फोन को कोडनेम 'एयरो' रखा गया है।
(8) BlackBerry Oslo :- ब्लैकबेरी यूजर्स अगर अपने पासपोर्ट हैंडसेट का नया वर्जन चाहते हैं, तो उनके लिए कंपनी BlackBerry Oslo ला रही है। इसमें Qualcomm Snapdragon 800 processor, 3GB of RAM, 13-megapixel camera और 3450mAh की बैटरी मिलेगी। फिलहाल उम्मीद है कि, यह फोन भी 2015 लॉस्ट तक मार्केट में आ जाए।

(9) Asus ZenFone Selfie :-
आसुस कंपनी भी अपना नए हैंडसेट ZenFone Selfie की लॉन्िचंग की तैयारी में है। इसमें आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। वहीं Qualcomm Snapdragon 615 chipset लगा होगा। इसके अलावा यह एंड्रायड लॉलीपॉप ओएस पर रन करेगा। हालांकि कंपनी ने इसके प्राइस को लेकर अभी कोई एनाउंसमेंट नहीं किया है।
(10) Google Project Ara :- गूगल इस साल ऐसा फ़ोन बाज़ार में उतारने की योजना बना रहा है जिसको कई हिस्सों में बांटा जा सकता है। ज़रूरत होने पर इस फ़ोन के किसी भी एक पुर्जे को बदला जा सकेगा, मसलन चटकी स्क्रीन या प्रोसेसर। यह प्यूर्टो रिको में पहली बार बाज़ार में प्रयोग के तौर पर उतारा जाएगा। यह सड़क के किनारे की दुकानों में मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि इस फ़ोन के रखरखाव में एक तो कम ख़र्च आएगा और दूसरा वे उन ग्राहकों के लिए ठीक है जो अपने फ़ोन को अपने रूचि के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहते हैं।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari