साल 2016 टेक्‍नोलाजी के हिसाब से अच्‍छा साल रहा। कई बड़ी कंपनियो ने कई सेगमेंट में अपने फोन लॉन्‍च किए। अब नये साल का आगाज होने वाला है। ऐसे में लोगों को इंतजार है कि नए साल पर कंपनियां कौन कौन से फीचर्स से लैस स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेंगी। हम आप को 2017 में लॉन्‍च होने वाले 10 स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍हें देखने के बाद आप कौन सा स्‍मार्ट फोन खरीदेंगे।


2- Nokia D1C
नोकिया ये फोन फरवरी से मार्च के बीच में लॉन्च कर सकती है। जब से नोकिया की स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री की खबर आई तबसे ही नोकिया के चाहने वाले इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह फोन फरवरी से मार्च के बीच में लॉन्च हो जाएगा। फोन का डिसप्ले 5 इंच और 5.5 इंच होगा। फोन में 3GB की रौम और 32GB स्टोरेज होगा। फोन में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 430 प्रोसेसर है। एंड्रायड 7.0 Nogut पर चलेगा। फोन का फ्रंट कैमरा 8 और बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा।

4- Samsung Galaxy S8
सेमसंग गैलेक्सी नोट 7 की असफलता के बाद सभी देखना चाहते हैं कि सैमसंग इससे ओवर कम करने के लिए कैसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। गैलेक्सी S8 में 5.1 का एफएचडी आईपीएस डिसप्ले होगा। फोन में 6 जीबी रैम होगी। बात अगर प्रोसेसर की करें तो स्नैपड्रेगन 830 होगा। फोन एंड्रायड 7.0 नॉट पर चलेगा। फोन में 12MP+13MP के रेयर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा होगा। कंपनी ये फोन मार्च में लॉन्च करेगी।

6- Nokia C1
मार्च से मई के बीच इसे 2017 का बेस्ट स्मार्टफोन माना जा रहा है। नोकिया सी1 में 5.5 इंच का एलसीडी डिसप्ले होगा। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज होगा। फोन में 1.85 गीगा हर्टज क्वार्डकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर होगा। फोन 7.0 नॉट एंड्रायड सिस्टम पर चलेगा। फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा होगा।

8- Microsoft Surface Phone
ऐसी खबरें हैं कि माइक्रोसॉफ्ट Surface Phone पर काम कर रहा है जो विंडोज 10 पर काम करेगा। यह बिजनेस नीड के लिए परफेक्ट फोन होगा। माइक्रोसॉफ्ट के इस फोन में 5.5 इंच का टू के एमोल्ड डिसप्ले होगा। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी होगी। फोन में 820 स्नैपड्रेगन प्रोसेसर होगा। फोन विंडोज 10 पर चलेगा। जून में लॉन्च होगा माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस।

10- LG Flex 3
एलजी अपना ये फोन फरवरी में लॉन्च करेगी। एलजी ने स्मार्टफोन की अच्छी खासी रेंज मार्केट में उतारी है। फोन में 6 इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा। फोन एंड्रायड v6.0 पर चलेगा। फोन मे एड्रीनो 530 जीपीयू प्रोसेसर होगा। फोन में 4GB रैम होगी। फोन 32 और 64 जीबी सेगमेंट में लॉन्च किया जायेगा। फोन में 20 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 8 एमपी का सेल्फी कैमरा होगा। 3500 एमएएच बैट्री के साथ फोन मार्केट में लॉन्च किया जायेगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra