-सीएम जीतन राम मांझी ने कहा ईको पार्क में बैठे रहते हैं कई प्रेमी युगल

- बोधगया के होटल में पुलिस कांस्टेबल के साथ रहने पर हुआ था विवाद

-विपक्ष ने सीएम को घेरा तो कहा बेटा कहीं भी जा सकता है

PATNA : सीएम जीतन राम मांझी ने अपने बेटे के बारे में उड़ रहे विवादों पर विराम लागने के लिए एक बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया। बेटे के पक्ष में वे एक बाप बनकर उतर गये। दरअसल बोधगया के एक होटल में उनके बेटे प्रवीण मांझी और एक महिला कांस्टेबल के साथ होने के दौरान हुए विवाद के बाद से वे विपक्ष के बयानों से घिरते नजर आ रहे थे। सीएम ने शनिवार को इस मामले पर कहा कि बेटा क्यों नहीं जा सकता गर्लफ्रेंड के साथ। किसी और को क्यों हो रही आपत्ति। उन्होंने अय्याशी के आरोपों को गलत बताया और कहा कि लोग इसे तूल देने में लगे हैं। सीएम जीतन राम मांझी ने मीडिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ईको पार्क में कई प्रेमी जोड़े हर दिन होते हैं।

विपक्ष को मिला है मुद्दा

बोधगया में बेटे के होटल मामले में जीतन राम मांझी की किरकिरी हो रही है ऐसे में विपक्ष भाजपा के टारगेट पर जीतन राम मांझी आ चुके हैं। भाजपा लीडर और फॉर्मर डिप्यूटी सीएम सुशील कुमार मोदी ने तो उनके बेटे की अरेस्टिंग की मांग कर दी। साथ ही उन्होंने पूरे मामले को दबाने का आरोप लगाया है। मोदी ने सीएम के बेटे प्रवीण मांझी की अरेस्टिंग की मांग की है। गौरतलब है कि बुधवार को बोधगया के एक होटल में वीआईपी के बेटे और एक महिला कांस्टेबल को लेकर काफी बवाल हुआ था। इसी मामले में यह बात सामने आई कि उक्त वीआईपी बेटा कोई और नहीं बल्कि सीएम जीतन राम मांझी का बेटा है। उधर गया के सीनियर एसपी निशान तिवारी ने इस संबंध में कोई कंप्लेन आने से इंकार किया है, जबकि डीजीपी ने पहले ही कहा है कि एटीएस ने मामला दर्ज किया है जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई अवश्य होगी।

Posted By: Inextlive