--'नवरात्रि में लीजिए संकल्प- बेटियों को बचाओ' आई नेक्स्ट के अभियान में शामिल हुए हजारों लोग

--पूजा पंडालों के पास लगे बोर्ड पर लोगों ने हस्ताक्षर कर लिया संकल्प

RANCHI (4 Oct): 'नवरात्रि में लीजिए संकल्प- बेटियों को बचाओ' आई नेक्स्ट के अभियान को लेकर रांची के विभिन्न पूजा पंडालों के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में रांची के साथ ही आसपास के हजारों लोग शामिल हुए। सबने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर इसकी तारीफ की। जनप्रतिनिधि, ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस अधिकारी, टीचर्स, डॉक्टर, स्टूडेंट्स, हाउसवाइव्स से लेकर आम लोगों ने आई नेक्स्ट के इस अभियान की तारीफ करते हुए हस्ताक्षर करके बेटियों को बचाने को संकल्प लिया।

पूजा पंडालों में अभियान

इस अभियान में लोग भाग लेकर इसका हिस्सा बने इसके लिए आई नेक्स्ट ने अलबर्ट एक्का चौक में युवा दस्ता के ऑफिस, गीतांजलि क्लब दुर्गा पूजा पंडाल मोरहाबादी, देशप्रिय क्लब और रांची रेलवे स्टेशन पूजा पंडाल में सिग्नेचर करने के लिए बोर्ड लगाया था। युवा दस्ता आफिस में रांची के विधायक सीपी सिंह, डीसी विनय कुमार चौबे, एसएसपी प्रभात कुमार, ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पार्षद आशा देवी, कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद राजेश कुमार गुप्ता उर्फ छोटू, रांची डीपीआरओ पलटू महतो समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सिग्नेचर करके बेटियो को बचाने का संकल्प लिया। गीतांजलि क्लब में मनोज गुप्ता, स्टेशन रोड पूजा पंडाल में अध्यक्ष मुनचुन राय, राहुल शर्मा, देशप्रिय क्लब में अनिल कुमार, काजल बोस और जय चौधरी समेत हजारों लोगों ने सिग्नेचर किया। पूजा पंडालों में इस आई नेक्स्ट के इस अभियान को लेकर अनाउसंमेंट की जा रही थी। पंडाल दर्शन करने आए लोगों को इसके बारे में बताया जा रहा था और कहा जा रहा था कि वह इस अभियान का पार्ट बनने के लिए सिग्नेचर करके बेटियों को बचाने के लिए अपनी भावनाओं को बताएं, जिसमें लोग बड़ी संख्या में आकर हस्ताक्षर कर रहे थे।

Posted By: Inextlive