दुनिया की सबसे फेमस मोबाइल सोशल-नेटवर्किंग एप 'वॉट्सएप' ने कुछ दिनों पहले 'इनवाइट ऑनली' बेसिस पर कॉलिंग फीचर अवेलेबल कराना शुरु किया है. लेकिन कुछ साइबर क्रिमिनल्‍स फेक 'इनविटेशन' मैसेज भेजकर वॉट्सएप यूजर्स के स्‍मार्टफोन पर वायरस भेज रहे हैं.


चेक करें कहीं वायरस तो नहींअगर आप एक वॉट्सएप यूजर हैं तो आपके फोन पर जल्द ही 'वॉयस कॉलिंग फीचर' को एक्टिवेट करने के लिए एक इनविटेशन आ सकता है. इसकी मदद से आप अपनी डिवाइस पर कॉलिंग फीचर एक्टिवेट कर सकते हैं. इस फीचर के एक्टिवेट होने के बाद आप अपनी वॉट्सएप एप से अपने दोस्तों को कॉल कर पाएंगे. एप डेवलपमेंट कंपनी ने शुरुआती दौर में यह फीचर गिने-चुने यूजर्स को उपलब्ध कराया है. यह यूजर्स अपने दोस्तों को यह फीचर एक्टिवेट करने के लिए इनवाइट सेंड कर सकते हैं. लेकिन सायबर क्रिमिनल्स ने कंपनी की इस योजना में सेंध लगा दी है. नोटिफिकेशन में आ सकता है वायरस
मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कुछ एप यूजर्स को 'कॉलिंग फीचर' की नोटिफिकेशंस के नाम पर स्पेम मैसेज प्राप्त हो रहे हैं. इन मैसेजों में वॉट्सएप यूजर्स को कॉलिंग फीचर डाउनलोड करने के लिए फेक इनविटेशन दिया जा रहा है. इन मैसेजों में एक लिंक www.WhatsappCalling.com दिया जा रहा है. इस लिंक पर क्लिक करके एप यूजर्स को एक छोटा सा फॉर्म फिल करना पड़ता है. इस फॉर्म को फिल करने के बाद यूजर्स को इस वेबसाइट से कुछ फाइल्स डाउनलोड करने को कहा जाता है. इन फाइलों की शक्ल में मालवेयर यूजर्स के स्मार्टफोन में एंट्री ले लेता है. दोस्तों को भेजने से बचेंयह वेबसाइट फेक इनविटेशन के शिकार हुए यूजर्स को उनके दोस्तों में यह इनवाइट भेजने के लिए प्रेरित करती है जिससे यह फेक इनविटेशन अन्य लोगों में भी पहुंच सके. इसलिए आप ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें जब तक वॉट्सएप इस फीचर को आधिकारिक रूप से लांच ना कर दे.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra