एक नई स्टडी के अकार्डिंग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में पाए गए मरकरी और निकल जैसे टॉक्सिक हेवी मेटल्स. ये स्टडी सेंटर फॉर साइंस स्टडी एण्ड एंवायरमेंट सीएसई ने करवाया. सीएसई की पॉल्यूशन मॉनीटरिंग लैब ने ये स्टडी कंडक्ट की थी और उससे पता चला कि टेस्ट की गई फेयरनेस क्रीम्स में से 44% फेयरनेस क्रीम में मिली मरकरी और टेस्ट की गई लिप्सटिक्स में से 50% में मिला क्रोमियम और 43% में मिला निकल. लैब ने लेड और कैडमियम के लिए भी टेस्ट किया पर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में ऐसा कुछ भी नहीं मिला.


चार कैटेगरीज के 73 प्रोडक्ट्स को टेस्ट किया गया. इन प्रोडक्ट लिस्ट में थी32 फेयरनेस क्रीम्स30 लिप्सटिकक्स 8 लिप बाम्स3 एंटी एजिंग क्रीम्ससीएसई स्टेटमेंट के अकार्डिंग ब्लॉसम कोच्चर ब्यूटी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अरोमा मैजिक फेयर लोशन में सबसे ज्यादा 1.97 पीपीएम मरकरी मिली, उसके बाद प्रोक्टर एण्ड गैम्बल के ओले नैच्युरल व्हाइट में 1.97 पीपीएम मरकरी और हिंदुस्तनान यूनिलीवर लिमिटेड की पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी में 1.36 पीपीएम मरकरी मिली.30 में से 15 लिप्स्टिक्स में से  0.45 पीपीएम से लेकर 17.83 पीपीएम तक का क्रोमियम मिला.30 में से 13 प्रोडक्ट्स में 0.57 पीपीएम से लेकर 9.18 पीपीएम तक का निकल मिला. इसमें भी कलरबार के हार्ट एंड टार्ट(080वी) शेड में सबसे ज्यादा क्रोमियम मिला. लोरियाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लैनकॉम लैबसोलू नू-204 में सबसे ज्यादा निकल मिला.
सीएसई के डायरेक्यर जनरल सुनीता नारायण का कहना है कि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में मरकरी का यूज करना इल्लीगल है. बहुत सारी कंपनीज इस लॉ को फॉलो कर रही है क्योंकि टेस्ट की गई  कंपनीज में से 56% कंपनीज एकदम क्लीन निकली. पता नहीं ऐसी क्या चीज है जो इन्हे इस लॉ को फॉलो करने से रोक रही हैं.

Posted By: Surabhi Yadav