टीवी के फेमस शो भाभी जी घर पर है में मलखान की भूमिका निभाने वाले दीपेश भान का 41 साल की उम्र में निधन हो गया है हालाकिं दीपेश की मृत्यु का कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है।


नई दिल्ली (एएनआई)। दीपेश के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह क्रिकेट खेल रहे थे। इससे पहले दीपेश ने अपना जिम वर्कआउट भी सही से पूरा किया था। दीपेश क्रिकेट अपने ही घर के नीचे खेल रहे थे। क्रिकेट खेलते वक्त वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उनके निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक का महौल है।हमारे दिल से दूर नहीं जाओगे


दीपेश की को-एक्टर चारुल मलिक ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि RIP यारा, बहुत कठिन है ये मानना कि तुम चले गए हो। चाहे तुम हमारी नजरों से दूर चले गए हो लेकिन हमारे दिल से दूर नहीं जाओगे। कभी नहीं सोचा था कि कभी ऐसा भी पोस्ट करना पड़ेगा। तुम बहुत याद आओगे। वहीं एफआईआर शो में चंद्रमुखी चौटाला का रोल प्ले करने वाली कवित कौशिक ने ट्वीट करके कहा कि दीपेश की खबर सुनके काफी दुख हुआ। दीपेश एफआईआर शो की कास्ट का एहम हिस्सा था। इतना फिट बंदा जो न ड्रिंक करता था और न स्मोक पता नहीं कैसे हमें, अपनी वाईफ और एक साल के बच्चे को छोड़कर चला गया।कई शो का रह चुके थे हिस्सा

एक्टर दीपेश खान ने टीवी इंडस्ट्री पर काफी नाम कमाया हुआ था। दीपेश कई कॉमेडी शो के हिस्सा बन चुकें थे। जिसमें कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूतवाल, एफआईआर, चैम्प और सुन यार चिल मार उनमें से एक है। दीपेश टीवी के फेमस शो भाभी जी घर पर है पर एक बेरोजगार लड़के मलखान का किरदार निभाते थे। इस शो में दीपेश के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। दीपेश की कॉमिक टाइमिंग के लाखो चाहने वाले थे।

Posted By: Kanpur Desk