-रत्नजडि़त आभूषण व फूलों से हुआ भव्य श्रृंगार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति द्वारा रविवार को सत्ती चौरा स्थित गौरी वाटिका में भगवान जगन्नाथ का भव्य श्रृंगार हुआ। भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ और बहन सुभद्रा को 56 भोग लगाया गया।

21 प्रकार के फूलों से सजा मंदिर

सबसे पहले विभिन्न राज्यों से लाए गए सात समुद्रों के जल से भगवान जगन्नाथ, ज्येष्ठ भ्राता बलभद्र व बहन सुभद्रा को स्नान कराया गया। समिति के अध्यक्ष गोव‌र्द्धन दास गुप्ता ने रत्नजडि़त आकर्षक परिधानों व आभूषणों से भगवान जगन्नाथ का श्रृंगार किया गया। विभिन्न इलाकों से मंगाए गए 21 प्रकार के फूलों से मंदिर को सजाया गया। षोडोपचार विधि व वैदिक रीति-रिवाज से भगवान का पूजन अर्चन किया गया। समिति के पदाधिकारियों गिरीश चंद्र त्रिपाठी पूर्व कुलपति बीएचयू, संयोजक बसंत लाल आजाद, व्यापारी नेता अमर वैश्य मुन्ना भईया, कुमार नारायण, राजेश केसरवानी आदि ने भगवान की महाआरती की। कार्यक्रम संयोजक बसंत लाल आजाद व सह संयोजक राजेश केसरवानी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अमर वैश्य, सतीश चंद्र केसरवानी, जयराम गुप्ता, कुसुमलता गुप्ता, कृष्ण भगवान केसरवानी, हरिओम पांडेय, ओपी द्विवेदी, राजेश गुप्ता पुरी, त्रिलोकी केसरवानी, उदय साहू, उज्जवल, उमा रानी गुप्ता, गगन, अरुण आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive