-दोपहर को राधा माधव स्कूल और शाम को मॉडल टाउन में भजन संध्या का हुआ आयोजन

-दोपहर को राधा माधव स्कूल और शाम को मॉडल टाउन में भजन संध्या का हुआ आयोजन

BAREILLY

BAREILLY

अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल बरेली शाखा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में संडे दोपहर राधा माधव पब्लिक स्कूल परिसर में और शाम को भजन संध्या कार्यक्रम मॉडल टाउन श्री सनातन धर्म मंदिर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील मलिक एवं युधिष्ठिर मलिक ने गणेश वंदना से किया।

भजनों पर झूमते रहे श्रोता

गणेश वन्दना से शुरू हुए कार्यक्रम के बाद हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे की धुन से मंदिर परिसर गूंज उठा। श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल की विभिन्न शाखाओं के भजन गायकों के साथ भजनों का भावपूर्ण क्रम देर तक चलता रहा। भजन गायकों में प्रमुख रूप से मुरलीधर मल्होत्रा, अश्वनी ग्रोवर, भीष्म कपूर, राजीव शास्त्री, गिरीश, चंद्रशेखर, नीतू पाहवा, परमजीत सोनी, सुनील कक्कड़, पुनीत शर्मा आदि रहे। जिन्होंने मन वृंदा विपिन विहार, हम कब होंगे ब्रजवासी, कृष्ण कुंड राधा कुंड श्री गोवर्धन, मधुर मधुर मुरली बाजे श्री वृंदावन, बस एक बार आजा गिरिराज की शरण में, तुम्हारी याद आती है बताओ क्या करें मोहन, हमें कितना रुलाती है बताओ क्या करें मोहन, हमको रुला दिया है तेरी याद ने कन्हैया, पागल बना दिया है तेरी याद ने कन्हैया, खुदा ने पूछ लिया बैकुंठ को जाना है, मैंने भी पूछ लिया क्या वहां बरसाना है, इस सोणे सुलखणे माही नूं मेरा प्यार करण नू जी करदा, आदि भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। कार्यक्रम में जगदीश भाटिया, गिरधर गोपाल खंडेलवाल, रमेश खनीजो, केके माहेश्वरी, चमन लाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive