-हर-हर महादेव संघ की भजन संध्या 15 अगस्त को

-20 हजार श्रद्धालुओं के लिए होगी बैठने की व्यवस्था

JAMSHEDPUR: हर-हर महादेव संघ की ओर से सावन की अंतिम सोमवारी क्भ् अगस्त को साकची गुरुद्वारा मैदान में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें मालिनी अवस्थी व उनकी टीम भजनों की अमृत वर्षा करेगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए रविवार को संघ के साकची स्थित कार्यालय में संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले की अध्यक्षता में बैठक हुई। काले ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर इस कार्यक्रम में आध्यात्म के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का भी युगलवंदन होगा। भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व पार्किंग व्यवस्था पर विशेष चर्चा हुई। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास होगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार रहेंगे, जहां संघ के कर्मठ सदस्य तैनात रहेंगे और आसानी से सीटों तक पहुंचाने में मदद करेंगे। कार्यक्रम में व्यवधान न हो, इस हेतु पुलिस की सुरक्षा तो रहेगी ही, संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता चौकस रहेंगे। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को संघ रत्‍‌न सेवा अवार्ड देने के साथ ही अतिथियों को सम्मानित भी किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए बर्फ का शिवलिंग आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस अवसर पर भोग का भी वितरण किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष राजू मारवाह, चेयरमैन बृजभूषण सिंह, जितेंद्र चावला, गुरजीत सिंह संटी, पीएन पांडेय, मुन्ना अग्रवाल, गुरुदेव सिंह राजा, महेंद्र सिंह, जुगनू पांडेय, रतन महतो, सोनू बिंद्रा, पप्पू राव, जसवंत सिंह, राजू, अखिलेश पांडेय, बलबीर सिंह, बलदेव सिंह, मुन्ना सिंह, संदीप सिंह, प्रिंस सिंह, पवन कुमार अग्रहरि, दीपक गिल, दशरथ चौधरी, बबलू, पुतुल मिश्र, पंकज द्विवेदी आदि शामिल थे।

Posted By: Inextlive