कर्मचारियों के भविष्‍य निधि के धन का प्रबंधन करने वाली ईपीएफओ ने हाल में 4 बड़े फैसले लिए हैं। पहला फैसला पीएफ के एक हिस्‍से को शेयर बाजार में लगाने का जो आज भारत 22 ईटीएफ बीएसई में 36.30 रुपये की प्राइस प्‍वाइंट पर लिस्‍टेड हुआ। आइए जानते हैं इससे और बाकी फैसलों से आपको क्‍या लाभ होगा।


पीएफ के होंगे दो अकाउंटअब आपके पीएफ के दो अकाउंट होंगे। एक कैश अकाउंट होगा जिसमें आपके कुल ईपीएफ का 85 फीसदी पैसा रहेगा। दूसरा अकाउंट होगा ईटीएफ। इस अकाउंट में बाकी की 15 फीसदी रकम होगी। यही रकम शेयर बाजार में लगाई गई है इसलिए ईटीएफ अकाउंट वाली रकम यूनिट के रूप में दिखेगी। शेयर में लगे पैसे की यूनिट आपके अकाउंट में 1 अप्रैल से क्रेडिट होगी। इसके बाद आप रोजाना देख पाएंगे कि आपकी रकम बढ़ रही है या घट रही है। जब पीएफ के पैसे निकालेंगे तो इस अकाउंट का पैसा मौजूदा एनएवी के आधार पर आपको भुगतान कर दिया जाएगा।जानें PF अकाउंट के सरकारी कर्मचारियों वाले फायदेखुद जनरेट करें अपना यूएएन
यदि आपका यूएएन अभी तक नहीं जनरेट हुआ है तो आप स्वयं इसे जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो। जब आप नई जॉब ज्वाइन करें तो यही यूएएन वहां दे दें आपको पुरानी जॉब वाला पीएफ ट्रांसफर का झंझट नहीं करना पड़ेगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप यूएएन जनरेट कर सकते हैं। यूएएन जनरेट लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना आधार नंबर भरें फिर जनरेट ओटीपी का बटन दबाएं। मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा उसी से आपका अकाउंट खुल जाएगा फिर आप सारी डिटेल भर दें।एक गलती और PF अकाउंट में हो सकता है आपका नुकसान

Posted By: Satyendra Kumar Singh