COVID-19 vaccination: भारत बायोटेक ने बुधवार को देश के कोविड-19 वैक्सीन 'कोवैक्सीन' की पहली खेप दिल्ली समेत देश के 11 शहरों में भेज दी है। कोरोना वायरस के लिए भारत के पहले देशी टीके 'कोवैक्सीन' का निर्माण भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने किया है।


हैदराबाद (एएनआई)। COVID-19 vaccination: भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) ने बुधवार को देश के 11 शहरों में अपनी कोविड-19 वैक्सीन ' कोवैक्सीन' के सक्सेजफुल एयर-शिपमेंट का ऐलान किया। कंपनी के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, फर्म ने कहा कि उसने केंद्र को 16.5 लाख खुराकें दान की हैं। 55 लाख खुराक के लिए सरकारी खरीद आदेश प्राप्त करने के बाद, भारत बायोटेक ने गनवरम, गुवाहाटी, पटना, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, बैंगलोर, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई और लखनऊ में टीकों के पहले बैच को भेज दिया। भारत बायोटेक का यह टीका भारत का पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है। ट्रायल में दोनों टीके सुरक्षित पाए गए


स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन है जिसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से विकसित किया गया है। इस संबंध में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर डीके पॉल ने कहा कि इन दोनों टीकों कोविशिल्ड और कोवैक्सीन का हजारों लोगों पर परीक्षण किया गया है। ट्रायल में दोनों टीके सुरक्षित पाए गए हैं और उनसे किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि इन दोनों टीकों का साइड इफेक्ट नगण्य पाया गया है। इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नही है। 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा

कोविशिल्ड और कोवैक्सिन, दो कोविड-19 टीके जिन्हें आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EAU) प्राप्त हुआ है। वहीं स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन रोल-आउट के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ निकट सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा, 16 जनवरी से वैक्सीन रोल-आउट के लिए सभी तैयारियां पटरी पर हैं। भारत में 16 जनवरी से कोरोना वायरस वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू होने जा रहा है। भारत द्वारा किया जाने वाला यह वैक्सीनेशन दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान कहा जा रहा है।

Posted By: Shweta Mishra